विज्ञापन

मध्य प्रदेश से दो संदिग्ध ट्रेन में हथियार लेकर पहुंचे अजमेर, नाबालिग के पास भी मिली देसी पिस्टल

अजमेर स्टेशन पर दो संदिग्ध युवक ट्रॉली बैग के साथ दिखाई दिए, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई. तलाशी लेने पर एक आरोपी नवाब अली के कब्जे से चार देसी पिस्टल मैगजीन सहित और कुल 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

मध्य प्रदेश से दो संदिग्ध ट्रेन में हथियार लेकर पहुंचे अजमेर, नाबालिग के पास भी मिली देसी पिस्टल
अजमेर स्टेशन पर पकड़ा गया हथियार

Rajasthan News: जीआरपी थाना अजमेर ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 5 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है. यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन अजमेर पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर की गई. पुलिस महानिदेशक रेलवे राजस्थान जयपुर के निर्देश और उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

ट्रेन से हथियार लाने की सूचना पर स्टेशन पर घेराबंदी

पुलिस के अनुसार 25 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मध्यप्रदेश की ओर से ट्रेन के जरिए अजमेर आ रहे हैं, जिनके पास भारी मात्रा में पिस्टल, रिवॉल्वर और कारतूस हो सकते हैं. सूचना के आधार पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन अजमेर पर सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान दो संदिग्ध युवक ट्रॉली बैग के साथ दिखाई दिए, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई. तलाशी लेने पर एक आरोपी नवाब अली के कब्जे से चार देसी पिस्टल मैगजीन सहित और कुल 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि एक नाबालिग के पास से एक देसी पिस्टल मिली.

Latest and Breaking News on NDTV

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी नवाब अली पुत्र श्री दोस्त अली, निवासी बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर से हथियार रखने और परिवहन करने का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं पाया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को नियमानुसार निरुद्ध किया गया. इस संबंध में प्रकरण संख्या 195/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं 3/25 और 9/25 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जीआरपी अजमेर अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था.

य़ह भी पढ़ेंः Rajasthan: अजमेर दरगाह में नमाज के बाद भगदड़ जैसी स्थिति, जमीन पर गिरे जायरीन; पुलिस ने संभाला मोर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close