विज्ञापन

SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने के लिए दो युवकों ने दांव पर लगाई जान, जयपुर में प्रदर्शन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में SI परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर एक अजीब ही घटना सामने आई है. जहां दो युवक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अपनी जान तक दांव पर लगा दी.

SI भर्ती परीक्षा रद्द कराने के लिए दो युवकों ने दांव पर लगाई जान, जयपुर में प्रदर्शन

Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कराने को लेकर सरकार अभी विचार विमर्श कर रही है. जिसके बाद कुछ युवा परीक्षा रद्द करने के पक्ष में प्रदर्शन भी कर रहे हैं. हालांकि इसके दूसरे पहलू में यह भी है कि अगर भर्ती परीक्षा रद्द कर दिया जाएगा तो उन युवाओं का क्या होगा जो जायज तरीके से इस भर्ती में परीक्षा पास किया है. ऐसे में राजस्थान सरकार के सामने भी भी SI परीक्षा को रद्द करने और न करने की विकट समस्या है. लेकिन दूसरी ओर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कुछ युवा अग्र दिख रहे हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में SI परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर एक अजीब ही घटना सामने आई है. जहां दो युवक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अपनी जान तक दांव पर लगा दी. दो युवक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए.

बैनर लगाकर टंकी पर चढ़े युवक

पुलिस ने बताया कि लादूराम चौधरी (35) और विकास बिधूड़ी (34) रविवार दोपहर को हिम्मत नगर इलाके में एक ओवरहेड पानी की टंकी की सीढ़ी से चढ़ गए थे. वहीं खबर लिखे जाने तक दोनों युवक टंकी से नीचे उतरने से इनकार कर रहे थे. बजाज नगर की थानाधिकारी ममता मीणा ने कहा, ‘‘दोनों ने पानी की टंकी से नीचे उतरने से इनकार कर दिया है. उन्हें मनाने के प्रयास जारी हैं. वे उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि लादूराम ने उप निरीक्षक परीक्षा 2021 दी थी. युवाओं ने अपनी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए टंकी पर एक बैनर लगाया है.

सरकार ने बनाई थी मंत्रियों की समिति

राज्य सरकार ने यह परीक्षा रद्द करने या न करने का फैसला करने के लिए एक अक्टूबर को छह मंत्रियों की एक कैबिनेट समिति बनाई थी. परीक्षा में 800 से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए थे और पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण ले रहे थे. लेकिन प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आने के बाद इनमें से 50 प्रशिक्षु एसआई को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा की जा रही है.

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को एसआई भर्ती परीक्षा-2021 की समीक्षा के लिए गठित छह सदस्यीय कैबिनेट समिति का संयोजक बनाया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री मंजू बाघमार समिति के सदस्य हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close