विज्ञापन

पैसे की लालच... ATS ने बिछाया जाल, 27 साल से फरार इनामी अपराधी पर राजस्थान पुलिस का शिकंजा

आरोपी वाहनों को खरीद बेचने के नाम से पैसे हड़पने वाले गिरोह में शामिल था. आरोपी को पैसे का लालच दिया गया, जिससे वह एटीएस द्वारा बनाए गए जाल में फंस गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

पैसे की लालच... ATS ने बिछाया जाल, 27 साल से फरार इनामी अपराधी पर राजस्थान पुलिस का शिकंजा
27 साल से फरार इनामी अपराधी पर राजस्थान पुलिस का शिकंजा

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो 27 साल यानी 1998 से फरार चल रहा था. आरोपी वाहनों को खरीदने और बेचने के नाम पर पैसे हड़पने वाले गिरोह में शामिल था. आरोपी गुजरात के सूरत में छिपकर रह रहा था और बीते दिनों परिवार समेत अपने ससुराल में रहने के लिए आया था. जिसके बाद उदयपुर एटीएस के बिछाए जाल में वह फंस गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. गिरोह के 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. 

27 साल बाद गिरफ्त में आया अपराधी

पुलिस के मुताबिक, 25 हजार के इनामी अपराधी अकबर (61) पुत्र गन्नी मोहम्मद को 27 साल बाद एटीएस गिरफ्तार करने में सफल हो पाई है. वह गुजरात के सूरत में मांगरोल का रहने वाला है और वही पर काफी समय से छुपकर रह रहा था. वह बीते 27 साल से पुलिस की आंखो में धूल झोंककर फरार चल रहा था. 

आरोपी वाहनों को खरीद बेचने के नाम से पैसे हड़पने वाले गिरोह में शामिल था. उसके खिलाफ वर्ष 1998 में वाहनों को खरीदने बेचने के व्यवसाय के नाम पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. ठगी के इस गिरोह के आरोपी पीर मोहम्मद, हमीद खां, विवेक कुमार, दाउद पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अकबर और युसुफ फरार चल रहे थे.

सूरत में अपराधी के रहने की मिली जानकारी

कुछ दिन पहले उदयपुर एटीएस की टीम को आरोपी अकबर के गुजरात के सूरत इलाके में रहने की जानकारी मिली. पुलिस को यह भी सूचना मिली कि आरोपी अकबर का अपने परिवार सहित अपने ससुराल में आया हुआ है. इसके बाद आरोपी अकबर से वाहन के खरीदने के बारे में बात की गई व पैसे का लालच दिया गया, जिससे वह एटीएस द्वारा बनाए गए जाल में फंस गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close