लेक सिटी उदयपुर हमेशा से ही डेस्टिनेशन मैरिज के लिए बेहद मशहूर जगह रही है. नेताओं से लेकर एक्टर्स तक, यहां शादी करने का क्रेज हमेशा बना रहता है.

स्टेबिन बेन और नूपुर
Photo Credit: Instagra
हाल ही में बॉलिवुड की क्यूट सामइल से सबको घायल करने वाली कृति सेनन की बहन ने 11 जनवरी को लेक सिटी में अपनी ड्रिमी वेडिग की.

स्टेबिन और नूपुर की ड्रीमी वेडिंग
Photo Credit: Instagram
स्टेबिन और नूपुर की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों को देखकर हर कोई इसे एक 'फेयरीटेल' वेडिंग कह रहा है.

व्हाइट क्रिश्चियन ब्राइडल गाउन में नूपुर और व्हाइट टक्सीडो स्टेबिन
Photo Credit: Instagram
स्टेबिन के इंस्टा पोस्ट में दोनों की खुशी साफ झलक रही है। नूपुर ने जब व्हाइट क्रिश्चियन ब्राइडल गाउन में एंट्री ली तो वो किसी 'फेयरी' से कम नहीं लग रही थीं, वहीं व्हाइट टक्सीडो में स्टेबिन का लुक भी देखने लायक था.

नुपूर अपने पिता के संग
Photo Credit: Instagram
अपनी लाडली बेटी नूपुर को वेदी (Aisle) तक ले जाते समय उनके पिता खुद को संभाल नहीं पाए और काफी भावुक नजर आए. बाप-बेटी के इस खूबसूरत रिश्ते ने वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर दीं.

स्टेबिन और नूपुर के साथ भी दोस्त
Photo Credit: Instagram
जैसे ही स्टेबिन और नूपुर ने एक-दूसरे से उम्र भर का वादा किया, शुरू हुआ खुशियों का सिलसिला. कृति सैनन और नूपुर की सहेलियों ने बुके टॉस की रस्म निभाई. तस्वीरों में पूरी 'ब्राइड स्क्वाड' बेहद खुश और एक्साइटेड दिख रही है.