विज्ञापन

लेक सिटी में 'फेयरीटेल' वेडिंग, एक दूजे के हुए स्टेबिन और नूपुर, फेयरमाउंट में गूंजे 'वेडिंग वाउज', देखें तस्वीरें

हाल ही में बॉलिवुड की क्यूट स्माइल से सबको घायल करने वाली कृति सेनन की बहन ने 11 जनवरी को लेक सिटी में अपनी ड्रिमी वेडिंग की.

लेक सिटी में 'फेयरीटेल' वेडिंग, एक दूजे के हुए स्टेबिन और नूपुर, फेयरमाउंट में गूंजे 'वेडिंग वाउज', देखें तस्वीरें
स्टेबिन बेन और नूपुर
Instagram

लेक सिटी उदयपुर हमेशा से ही डेस्टिनेशन मैरिज के लिए बेहद मशहूर जगह रही है. नेताओं से लेकर एक्टर्स तक, यहां शादी करने का क्रेज हमेशा बना रहता है.

स्टेबिन बेन और नूपुर

स्टेबिन बेन और नूपुर
Photo Credit: Instagra

हाल ही में बॉलिवुड की क्यूट सामइल से सबको घायल करने वाली कृति सेनन की बहन ने 11 जनवरी को लेक सिटी में अपनी ड्रिमी वेडिग की.

स्टेबिन और नूपुर की ड्रीमी वेडिंग

स्टेबिन और नूपुर की ड्रीमी वेडिंग
Photo Credit: Instagram

स्टेबिन और नूपुर की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों को देखकर हर कोई इसे एक 'फेयरीटेल' वेडिंग कह रहा है.

व्हाइट क्रिश्चियन ब्राइडल गाउन  में नूपुर और व्हाइट टक्सीडो  स्टेबिन

व्हाइट क्रिश्चियन ब्राइडल गाउन में नूपुर और व्हाइट टक्सीडो स्टेबिन
Photo Credit: Instagram

स्टेबिन के इंस्टा पोस्ट में दोनों की खुशी साफ झलक रही है। नूपुर ने जब व्हाइट क्रिश्चियन ब्राइडल गाउन में एंट्री ली तो वो किसी 'फेयरी' से कम नहीं लग रही थीं, वहीं व्हाइट टक्सीडो में स्टेबिन का लुक भी देखने लायक था.

नुपूर अपने पिता के संग

नुपूर अपने पिता के संग
Photo Credit: Instagram

अपनी लाडली बेटी नूपुर को वेदी (Aisle) तक ले जाते समय उनके पिता खुद को संभाल नहीं पाए और काफी भावुक नजर आए. बाप-बेटी के इस खूबसूरत रिश्ते ने वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर दीं.

 स्टेबिन और नूपुर  के साथ भी दोस्त

स्टेबिन और नूपुर के साथ भी दोस्त
Photo Credit: Instagram

जैसे ही स्टेबिन और नूपुर ने एक-दूसरे से उम्र भर का वादा किया, शुरू हुआ खुशियों का सिलसिला. कृति सैनन और नूपुर की सहेलियों ने बुके टॉस की रस्म निभाई. तस्वीरों में पूरी 'ब्राइड स्क्वाड' बेहद खुश और एक्साइटेड दिख रही है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close