
Udaipur Historical Sheetla Mata Temple Theft Case: उदयपुर के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में कल (1 जुलाई) रात को लाखों के जेवरात और सोना ले गए. अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए 25 से 30 किलो चांदी के जेवर और करीब 5 तोला सोना चोरी कर लिया. वहीं, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए. इसी परिसर मं मौजूद हनुमान मंदिर और शिव मंदिर में चोरी की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, सुबह 4 बजे पुजारी सेवा-पूजा करने के लिए उठे तो इस वारदात का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस सुबह 4:30 बजे मंदिर पहुंची. वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच भी शुरू कर दी है.
मंदिर में लगे थे 11-11 किलो के दो चांदी के छत्र
शीतला माता मंदिर में 11-11 किलो के 2 चांदी के छत्र लगे थे, जो चोरों द्वारा वहां से चोरी कर के ले गए. इसके अलावा चांदी की माला, मुकुट, गदा जैसे कीमती गहने भी साथ ले गए. वहीं, पुलिस मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और चोरों की पहचान करने में जुटी है.
आज दर्शन बंद, मंदिर में पूजा भी नहीं
चोरी की घटना के बाद आज मंदिर में पूजा नही हुई है और फिलहाल दर्शन भी बंद है. मंदिर परिसर में सबूत जुटाए जा रहे हैं. डीएसपी राजेन्द्र सिंह जैन भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि शीतला माता का यह मंदिर मेवाड़ के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक हैं ओर इस मन्दिर का पौराणिक महत्व भी है.
यह भी पढ़ेंः 'सावधान! डैम के गेट खुल गए हैं...पानी आ रहा है', कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट; चंबल के किनारे रेस्क्यू टीम तैनात