विज्ञापन

Udaipur Panther: उदयपुर में 'आदमखोर' पैंथर का आतंक, एक दिन में दो की मौत; लोगों ने सड़कों को किया जाम

Udaipur Panther Attack: उदयपुर में जंगल के आस-पास घर होने की वजह से अक्सर पैंथर का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट होता रहता है. पहले भी पैंथर हमले में लोगों की मौत की खबरें आती रही हैं. मगर 12 दिन में 3 लोगों की मौत होना चौंकाने वाला है.

Udaipur Panther: उदयपुर में 'आदमखोर' पैंथर का आतंक, एक दिन में दो की मौत; लोगों ने सड़कों को किया जाम

Udaipur Panther Terror: राजस्थान के उदयपुर जिले में आदमखोर पैंथर के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं. सबसे पहले 8 सितंबर को पैंथर ने झाड़ोल में एक महिला पर हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था. अब पिछले 24 घंटे में, गोगुंदा तहसील के दो लोगों को पैंथर ने अपना शिकार बनाया है. पैंथर के इस हमले में एक 16 वर्षीय छात्रा और एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. लगातार दो घटनाओं के बाद लोगों में भारी विरोध है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह से लोग सड़कें जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

24 घंटे, डेढ़ किलोमीटर की दूरी में दो हमले

पहली घटना गोगुंदा तहसील से ऊंडिथल गांव में 16 वर्षीय कमला गमेती के साथ हुई. कमला जंगल में बकरिया चराने के लिए गई थी. देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन और ग्रामीण तलाशने निकले, लेकिन कमला नहीं मिली. गुरुवार सुबह कमला का शव पहाड़ी पर मिला. कमला का हाथ और पैर कटा हुआ था. साथ ही अन्य चोटें थीं. इस घटना का खौफ और प्रशासन की कार्रवाई पूरी भी नहीं हुई थी कि पहली घटना के करीब 1 किलोमीटर दूर बेवडिया गांव में पैंथर ने 1 अन्य व्यक्ति पर हमला कर दिया. हमले में खुमाराम गमेती की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि खुमाराम के साथ उनका बेटा भी था, जिसे मृतक खुमाराम ने बचाने के लिए घर भेज दिया. बेटा मदद लेकर पहुंचता इससे पहले ही पैंथर ने हमला कर दिया, जिसमें खुमाराम की मौत हो गई. यहीं नहीं, ग्रामीण पहुंचे तो पैंथर शव के पास ही बैठा रहा. लाठी डंडों की सहायता से पैंथर को भगाया और शव लेकर आए.

ग्रामीणों का विरोध, सड़क पर लगाया जाम

एक के बाद एक घटनाएं होने के बाद ग्रामीण आज विरोध में उतरे. नारेबाजी करते हुए गोगुंदा से झाड़ोल जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. नारे लगाकर कार्रवाई की मांग और उचित मुआवजा देने की मांग रखी. सभी ग्रामीण सड़क पर ही बैठे है और प्रशासन का इंतजार कर रहे हैं. इधर घटना के बाद वन विभाग की तरफ से पिंजरे लगाए गए हैं. उदयपुर रेंजर होरीलाल ने बताया कि पैंथर के पकड़ने के लिए जोधपुर से मादा पैंथर का यूरिन मंगवाया है, जिसे घटनास्थल और पिंजरे के आस-पास छिड़काव किया जा रहा है. ताकि पैंथर मादा पैंथर के गंध से आ जाए, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली. रेंजर ने बताया कि पैंथर मादा पैंथर के यूरिन की गंध से आकर्षित होता है.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में हाथ मिलाते नजर आए 'साढ़ू भाई', जानें डोटासरा और किरोड़ी लाल में क्या हुई बातचीत?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan Politics: जयपुर में हाथ मिलाते नजर आए 'साढ़ू भाई', जानें डोटासरा और किरोड़ी लाल में क्या हुई बातचीत?
Udaipur Panther: उदयपुर में 'आदमखोर' पैंथर का आतंक, एक दिन में दो की मौत; लोगों ने सड़कों को किया जाम
Brain Aneurysm disease reason for the death of RAS SDM Priyanka Bishnoi JODHPUR 
Next Article
RAS Priaynka Bishnoi Death: क्या होता है 'ब्रेन एन्यूरिज्म'? वो बीमारी जो बताई जा रही है SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत की वजह
Close