
Kick boxing Championship 2025: राजस्थान में उदयपुर के रेयांश उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में रजत पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित हुई थी. रेयांश 37 किलोग्राम भार वर्ग में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे थे. राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उन्होंने हरियाणा, ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जिसमें उन्होंने कड़ी टक्कर दी लेकिन महाराष्ट्र के खिलाड़ी से सिर्फ एक अंक से हार गए और स्वर्ण से चूक गए, लेकिन फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने रजत पदक जीता.
दिन-रात करता रहा अभ्यासरेयांश ने फाइनल में पूरी मेहनत से बॉक्सिंग की. रेयांश की मां पल्लवी ने बताया कि राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने के बाद बेटा दिन-रात अभ्यास करता रहा. उसकी कोशिश राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने की थी, लेकिन रजत पदक जीतने पर परिवार को बहुत गर्व है. उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में रेयांश न केवल राजस्थान, बल्कि देश के लिए भी स्वर्ण पदक लाएगा.
4 से 5 घंटे की लेता था ट्रेनिंग
रेयांश के कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती ने भी रेयांश की मेहनत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उसने कड़ी मेहनत की और अपनी रोजाना की प्रैक्टिस में 1 घंटा और बढ़ा दिया. नेशनल में चयन होने के बाद, वह 4 से 5 घंटे की ट्रेनिंग लेता था. यही वजह रही कि रेयांश फाइनल तक पहुंचा और सिल्वर मेडल लाने में कामयाब रहा.
कई बड़े मंचों पर जीत चुके हैं पदक
रेयांश उपाध्याय इससे पहले भी कई बड़े मंचों पर पदक जीत चुके हैं. उन्होंने 2018 में 5वीं जिला अंतर विद्यालय कूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक, 2018-19 में राज्य कूडो एमएमए चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2019 में छठी राज्य चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2025 में राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. रेयांश की इस उपलब्धि से उनके कोच भूपेंद्र सिंह और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी की पूरी टीम बेहद उत्साहित है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अचानक धंसी जमीन, सरदारशहर में बना 50 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में लोग