राजस्थान के उदयपुर में गोगुंदा नेशनल हाईवे पर रविवार की शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर एक के बाद एक 6 गाड़ियों के आपस में टक्कर से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक जाम खुलवाया है.
पीर जी बावजी के समीप हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गोगुंदा हाइवे पर पीर जी बावजी के समीप उस समय यह भीषण हादसा हुआ, जब एक के बाद एक 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. गिर्वा के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल चंदेल ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और घटना स्थल पर गाड़ियों में फंसे लोगों को बहुत मुश्किल से निकाला गया.
कटर से काटकर फंसे लोगों को निकाला
पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ब्लॉक लेकर जा रहा ट्रेलर अचानक पलट गया, जिसके बाद स्पीड में पीछे से आ रहा एक टैंकर ट्रेलर से जा टकराया और फिर सामने आ रही तीन कारों को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से पिचक गए और उनमें फंसे लोगों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा.
हाईवे पर कई घंटे लगा रहा जाम
इसी भीषण हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के शिकार लोगों में महिला और मासूम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया.
यह भी पढे़ं-
छतरी पाड़ा के पास दो बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक महिला घायल