Rajasthan Road Accident: बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. बूंदी-कोटा फोरलेन पर बाईपास स्थित तीनधारा महादेव कट के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक दंपति और उनके मासूम बेटे को कुचल दिया. इस भीषण दुर्घटना में पति-पत्नी और उनके बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.
रविवार दोपहर हुआ हादसा
तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार टेलर ने बताया कि रविवार दोपहर सांवलपुरा निवासी सुंदर सिंह पुत्र दरबासा सिंह मोटर साइकिल से अपनी पत्नी राजकोर और एक वर्षीय पुत्र अमृत उर्फ अमनदीप सिंह को लेकर गांव से निकले थे, लेकिन हाइवे पर तेज गति से आए ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीनों को मौत हो गई.
भयानक हादसे में मौके पर तोड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ही मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी अपने नन्हे बच्चे के साथ कोटा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने अचानक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े. हादसा इतना भयावह था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं.
ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज पुलिस जाप्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर यातायात को नियंत्रित किया और शवों को सड़क से हटवाया. थाना प्रभारी अरविंद भरद्वाज ने बताया कि ट्रक अत्यधिक तेज रफ्तार में था और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, वहीं चालक की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शवों को तालेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
यह भी पढे़ं-