
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक ट्रक ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ट्रक के ऊपर तिरपाल लगा रहा था. इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद परिजन के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग फैक्ट्री के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.
मंगलवार दोपहर की है घटना
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार (22 जुलाई) दोपहर दो बजे डबोक थाना क्षेत्र की है, जब उदयपुर के रीको इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में मोदी केमिकल फैक्ट्री पर एक ट्रक सामान खाली करने आया था. फैक्ट्री के गेट के बाहर खड़े ट्रक से सामान उतारने के बाद ड्राइवर रामलाल गाडरी (40) तिरपाल ठीक करने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ा.
बिजली के तार से टच हुआ सिर
इसी दौरान उसका सिर ठीक ऊपर से गुजर रही बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह तेज चिंगारी के साथ ट्रक पर ही गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है, जिसमें ड्राइवर दो बजकर 4 मिनट पर ट्रक के ऊपर तिरपाल ठीक करने के लिए चढ़ता.

मृतक रामलाल गाडरी (फाइल फोटो)
मात्र 2 सेकेंड में चली गई जान
ट्रक के ऊपर कुछ देर तक इधर उधर तिरपाल सही करता और जैसे ही ऊपर खड़ा होता है तो उसका सिर ठीक ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से छू गया. बिजली लाइन के संपर्क में आते ही ट्रक ड्राइवर के सिर से तेज चिंगारी निकलती और वह सीधे ट्रक पर ही गिया और मात्र 2 सेकेंड के अंदर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक ट्रक ड्राइवर रामलाल के परिवार वाले और समाज के लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री पर पहुंचे और फैक्ट्री मालिक से हरजाना देने की मांग करते हुए वहीं, पर धरने पर बैठ गए.

माहौल तनावपूर्ण होने पर एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया गया कि घटना के बारे में शाम को परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद वह और परिजन तुरंत फैक्ट्री पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था.
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को मौत के स्पष्ट कारण नहीं बताया गया. बाद में दूसरे दिन विरोध बढ़ने लगा और आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो मौत के कारणों का पता लगा. परिजन और समाज के लोग फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठ गए और फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.
यह भी पढे़ं-
करंट लगने से 2 कांवड़ियों की मौत, 32 से ज्यादा लोग झुलसे; सड़क पर लगाया जाम