विज्ञापन

Rajasthan: सुबह टीचर का, शाम को छात्रा... उदयपुर की फतेह सागर झील से एक ही दिन में 2 शव मिलने से हड़कंप

Rajasthan News: उदयपुर की फतेह सागर झील में एक ही दिन में दो शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मृतकों में टीचर और छात्रा शामिल हैं, जो एक ही कॉलेज की हैं.

Rajasthan: सुबह टीचर का, शाम को छात्रा... उदयपुर की फतेह सागर झील से एक ही दिन में 2 शव मिलने से हड़कंप
फतेह सागर झील से मिला छात्रा और महिला शिक्षक का शव

Udaipur News: राजस्थान में उदयपुर की फतेह सागर झील में मंगलवार को एक ही दिन में दो शव मिले हैं.  सुबह 7.30 बजे फतेह सागर के काला किवाड़ के पास महिला का शव मिला तो शाम को इसी के करीब 50 मीटर दूरी पर एक युवती का शव पानी की सतह पर तैरता मिला. एक ही दिन में एक ही जगह दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में आमने आया कि सुबह जिस महिला का शव मिला था, वह डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी सविता परमार है. जानकारी के मुताबिक, सविता उदयपुर के किसी निजी कॉलेज में टीचर पद पर कार्य कर रही थी.

बिछिवाड़ा की निवासी थी आदित्या

वहीं, शाम को जिस युवती का शव मिला है, उसका नाम आदित्या (24) था, जो सविता के कॉलेज में पढ़ती थी और बिछीवाड़ा की ही निवासी थी. जानकारी के मुताबिक, महिला सविता की बेटी की गत माह 23 जनवरी को मौत हो गई. वह पिछले एक साल से बीमार थी. बेटी की मौत के बाद सविता अवसाद में चल रही थी.

एक दिन पहले ही परिजन सविता को लेने के लिए उदयपुर आए. डूंगरपुर जाने के लिए बस में बैठे थी. इसके बाद सविता ने कहा कि कॉलेज की चाबी मेरे पास ही रह गई है. मैं नहीं आ रही और वहां से चली गई. परिजनों ने तलाश की, लेकिन नहीं मिली. फिर शहर के सूरजपोल पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

आदित्या और सविता में था काफी स्नेह

पुलिस संभावना जता रही है कि मृतक आदित्या, महिला सविता और उसकी बेटी के बीच बहुत स्नेह था. डूंगरपुर जाने से पहले वह बहाना बनाकर बस से उतरी होगी और फिर वह आदित्या के पास गई. इसके बाद फतेह सागर झील गई होगी और महिला के छलांग लगाने के बाद उसे बचाने के लिए आदित्या कूदी. जिससे दोनों डूब गए. फिलहाल महिला के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन युवती का होना शेष है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: उदयपुर की फतहसागर झील में तैरता दिखा महिला का शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस ने क्या बताया ? 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close