विज्ञापन

Budget 2025: राजस्थान को मिलने वाली रकम में 10 हजार करोड़ रुपये का इजाफा, हाईवे-ब्याज मुक्त लोन सहित कई और सौगातें मिलीं

इस बार के बजट से राजस्थान को भी कई सौगात मिली है. केंद्रीय करों से मिलने वाली राशि में इस बार 10 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही राजस्थान स्टेट हाईवे और ग्रामीण पेयजल वितरण को कई करोड़ रुपये दिए गए हैं.

Budget 2025: राजस्थान को मिलने वाली रकम में 10 हजार करोड़ रुपये का इजाफा, हाईवे-ब्याज मुक्त लोन सहित कई और सौगातें मिलीं

Rajasthan News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2025-26 के लिए कुल 50.65 लाख करोड़ रुपये को बजट पेश किया है. बजट में किसान से लेकर महिलाओं और मिडिल क्लास के लोगों के लिए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. यह बजट राजस्थान के लिए भी कई तरह की सौगात लेकर आया है. किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने से राजस्थान के लाखों किसानों को फायदा होगा तो पीएम धन-धान्य कृषि योजना का भी लाभ राजस्थान के लोगों को जरूर मिलेगा. 

जल जीवन मिशन के लिए भी प्रावधान

इस बार के बजट में राजस्थान को केंद्र से कर के रूप में मिलने वाली राशि में इज़ाफ़ा हुआ है. साथ ही राजस्थान में जल जीवन मिशन और इफ्रास्ट्रक्चर के लिए के लिए भी कई तरह के प्रावधान किए गए हैं. बजट में राजस्थान के लिए जल जीवन मिशन की अवधि को बढ़ाये जाने, पावर सेक्टर रिफॉर्म के लिए विशेष सहायता प्रदान करने और राज्य को पूंजीगत निवेश के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किये जाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. 

केंद्रीय कर की रकम में 10 हजार करोड़ का इजाफा

राजस्थान को इस बार केंद्रीय करों से मिलने वाली राशि में 10 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है. यानी अगले वित्त वर्ष में केंद्र सरकार से राजस्थान को 85 हजार 716 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान स्टेट हाईवे को 321.21 करोड़ रुपए, राजस्थान ग्रामीण पेयजल वितरण को 255 करोड़ रुपए, राजस्थान स्टेट हाईवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लोन की गारंटी दी भी गई है.

सीएम भजनलाल ने जताया आभार

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और वित्तमंत्री सीतारमण का आभार जताया है. सीएम शर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा जो प्रमुख मुद्दे जैसे जल जीवन मिशन की अवधि को बढ़ाया जाना, पावर सेक्टर रिफॉर्म के लिए विशेष सहायता प्रदान करना एवं राज्य को पूंजीगत निवेश के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किये जाने वाली हमारे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. यह बजट निश्चित रूप से विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने वाला हैं. 

यह भी पढ़ें- Budget 2025: मोबाइल, LED TV, कैंसर की दवाएं सस्ती... बजट में क्या सस्ता, क्या महंगा; देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close