
Amit Shah Jaipur Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर का दौरा करने वाले हैं. अमित शाह के दौरे के लिए तैयारी शुरू हो गई है. अमित शाह जेईसीसी सीतापुरा में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
अमित शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. वे 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करेंगे, साथ ही प्रदेश के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी राशि का हस्तांतरण करेंगे.
इसी अवसर पर एफएसएल के वाहनों और महिला सुरक्षा से जुड़ी पेट्रोलिंग स्कूटी एवं मोटरसाइकिलों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी.
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस
राज्य सरकार 13 अक्टूबर से जयपुर में जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी कर रही है. इस दौरान कानून व्यवस्था, भू-प्रबंधन, सुशासन और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों की समीक्षा होगी. इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को इस दौरे की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: SMS अस्पताल के HOD पर बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप