राजस्थान के उदयपुर में अमेरिकी बिजनेसमैन राजू रामलिंगा मंटेना (Rama Raju Mantena) और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (Netra Mantena) की शाही शादी हो रही है, जो काफी चर्चा का विषय है. इस शाही शादी में देश-दुनिया के कई दिग्गज और प्रभावशाही लोग शामिल हो रहे हैं. शनिवार देर शाम मेहंदी की रस्म हुई, जिसमें अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी पार्टनर बेट्टीना एंडरसन भी पहुंची.
23 नवंबर को भव्य रिसेप्शन के साथ समापन
शुक्रवार से शुरू हुई शाही शादी का पूरा कार्यक्रम तीन तक चलेगा. शनिवार को भव्य मेहंदी की रस्म के बाद रविवार को शादी होने वाली है. शादी की सभी रस्में 23 नवंबर को भव्य रिसेप्शन के साथ संपन्न होंगी. शादी से पहले मेहंदी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेट्टीना एंडरसन ने रणवीर सिंह के साथ ‘व्हाट झुमका' पर ठुमके लगाए. वहीं बॉलीवुड से करण जौहर ने संगीत समारोह को होस्ट किया और रणवीर सिंह, कृति सेनन व शाहिद कपूर ने स्टेज पर धमाकेदार प्रस्तुति दी.

नोरा फतेही का धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस
तीन दिनों तक चलने वाले जश्न ने बॉलीवुड गानों की धुन पर माहौल को और भी जगमगा दिया. शनिवार रात की मेहंदी में स्टेज पर नोरा फ़तेही की धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस ने शाही शादी में और माहौल बना दिया. उन्होंने मेहमानों से बातचीत भी की और उन्हें साथ में गाने पर मजबूर कर दिया. जेनिफर लोपेज़ भी शाही अंदाज़ में पहुंचीं. इससे पहले दिन में पूर्व शाही परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से मुलाकात की.
जस्टिन बीबर भी देंगे परफार्मेंस
करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए संगीत में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे टॉप बॉलीवुड स्टार्स ने परफॉर्म किया, लेकिन रणवीर सिंह का ट्रंप जूनियर और एंडरसन को अपने हिट गाने "व्हाट झुमका?" (फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) पर नचाना सबसे आकर्षण का केंद्र रहा. बता दें कि शादी में इंटरनेशनल पॉप स्टार्ट जेनिफर लोपेज़ और जस्टिन बीबर के प्रदर्शन भी शामिल होंगे.
दुल्हन नेत्रा मंटेना, ऑरलैंडो स्थित अरबपति पद्मजा और रामराजू मंटेना की बेटी हैं. दूल्हे वंसी गादिराजू कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट हैं और 2024 की फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में शामिल हैं. वे सुपरऑर्डर के सह-संस्थापक और CTO हैं, जो मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स को डिलीवरी और टेकअवे ऑपरेशन्स सुधारने में मदद करने वाला तेजी से उभरता प्लेटफ़ॉर्म है.