विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2024

राजस्थान में USSD विदेशी मुद्रा का काला कारोबार, चीनी ऐप से 80 से 90 करोड़ का ट्रांजक्शन

राजस्थान के जोधपुर में अब विदेशी मुद्रा के काले कारोबार का पता चला है. इसकी छानबीन में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान में USSD विदेशी मुद्रा का काला कारोबार, चीनी ऐप से 80 से 90 करोड़ का ट्रांजक्शन

Rajasthan News: राजस्थान में वैसे तो कई सारे काले कारोबार चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड का गिरोह लगातार फल फूल रहा है. राजस्थान पुलिस लगातार ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन राजस्थान में गोरख धंधा चलाने वालों की कमी नहीं है. राजस्थान के जोधपुर में अब विदेशी मुद्रा के काले कारोबार का पता चला है. इसकी छानबीन में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, यह कारोबार एक बड़े गिरोह का है तो इस मामले में अब गिरोह के पर्दाफाश को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

जोधपुर शहर की सरदारपुरा पुलिस ने विदेशी मुद्रा कारोबार को लेकर ऑनलाइन लेन देन का पता लगाया है. जांच के दौरान दो युवकों को चिल्ड्रन पार्क के पास से पकड़ा गया है. हालांकि इस कारोबार में दो अन्य लोग सरगना बताए जाते है, जिसके लिए पुलिस ने टीमें लगाई है.

चीनी ऐप से 80-90 करोड़ का ट्रांजेक्शन

पुलिस ने इस बारे में सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोपी सिंडिकेट के तौर पर कार्य कर रहे है. जोकि एक गिरोह के रूप में है.सरदारपुरा पुलिस के अनुसार विदेशी मुद्रा का ऑनलाइन कारोबार कर फ्रॉड करने वाले दो शख्स पाली हाल कुड़ी निवासी जीताराम उर्फ जीतू और विवेक विहार के रहने वाले अनिल कुमार को पकड़ा गया है. हालांकि अभी उनके मोबाइल में ज्यादा ट्रांजेक्शन का पता नहीं लगा है. लेकिन जनवरी से लेकर अब तक 80-90 करोड़ का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है. यह लोग यूएसडीटी डॉलर कारोबार से जुड़े है. जो कि चीनी ऐप से जुड़ा हुआ है. 

गुरूवार को इनके चिल्ड्रन पार्क के पास आने की जानकारी मिलने पर सरदारपुरा पुलिस ने पकड़ा. इनके दो साथियों रोहित और राहुल के नाम सामने आए है जो कि सरगना माने जाते है. फिलहाल पुलिस इनकी भी धरपकड़ में लगी है. मामला विदेश मुद्रा कारोबार से जुड़ा होने पर पुलिस गहनता से तफतीश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः डकैत को मिली जमानत, निकलते ही चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल में भर्ती युवक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close