विज्ञापन

जानवरों के इलाज की नई पहल से दवा और वैक्सीनेशन होगा आसान, लंपी जैसी बीमारियों का खतरा घटेगा

भारत जैसे कृषि प्रधान देश में पशुओं के लिए दवाओं की आसानी से उपलब्धता अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस चुनौती को कम करने के मकसद से एक नई पहल शुरू की गई है.

जानवरों के इलाज की नई पहल से दवा और वैक्सीनेशन होगा आसान, लंपी जैसी बीमारियों का खतरा घटेगा

पिछले साल राजस्थान में लंपी बीमारी की चपेट में आकर गाय-भैंस की जान गई थी. लंपी के अलावा और भी कई बीमारियां हैं, जो हमारे पालतू पशुओं की जान लेती रहती है. भारत जैसे कृषि प्रधान देश में पशुओं के लिए दवाओं की आसानी से उपलब्धता अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. गांव में गाय-भैंस, घोड़े, ऊंट जैसे जानवरों के साथ-साथ शहरों में पेट के पाले जा रहे कुत्ते, बिल्ली, खरगोश सहित अन्य जानवरों का सही इलाज मिलना अक्सर काफी मुश्किल होता है.

पशुओं के समुचित इलाज को ध्यान देते हुए मेरठ स्थित Vastal Pharmaceuticals ने खास तैयारी की है. 2003 से पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही इस कंपनी ने बताया है कि वह पालतू जानवरों और पशुधन की नियमित देखभाल से जुड़ी श्रेणियों में अपना पोर्टफ़ोलियो बढ़ाने जा रही है.
 

कंपनी का कहना है कि उसका संचालन मॉडल वेटरनरी क्लीनिकों तक समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने पर केंद्रित है, ताकि उपचार और प्रिवेंटिव केयर के लिए आवश्यक उत्पाद लगातार उपलब्ध रहें.

कंपनी के अनुसार, पेट-सेगमेंट में डॉक्टर-केंद्रित सप्लाई और पशुधन श्रेणी में संगठित वितरण नेटवर्क के जरिए स्टॉक योजना बेहतर होता है. ग्रामीण-शहरी गलियारे में छोटे शहरों और कस्बों तक पहुँच बढ़ाने के लिए ऑफ़लाइन चैनलों के साथ कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस और बी2बी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मांग के अनुसार छोटे-बड़े सभी ऑर्डर समय पर पूरे किए जा सकें.

Latest and Breaking News on NDTV

आगामी महीनों में कंपनी लीवर सपोर्ट, कोट-केयर, कैल्शियम और न्यूरो-हेल्थ जैसी श्रेणियों में नए ऑप्शन जोड़ने की योजनापर काम कर रही है. फाउंडर-सीईओ तरुण चौधरी का कहना है, “Vastal Pharmaceuticals प्रमाणित, उच्च-गुणवत्ता वाले वेटरनरी उत्पाद उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है. हमारी कोशिश है कि देश के किसी भी कोने में पशुओं के इलाज में आने वाली परेशानी को कम किया जा सके.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close