Rajasthan BJP President Madan Rathore: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के '45 दिन के अभियान' पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में कांग्रेस का “झूठ बोलो, भ्रम फैलाओ और राजनीति करो” अभियान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य नेताओं द्वारा जनता के बीच जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है. कांग्रेस की यह राजनीति न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि ग्रामीण मजदूरों, किसानों और गरीब परिवारों के हितों के साथ खुला खिलवाड़ भी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने डोटासरा द्वारा जिस तथाकथित '45 दिन के अभियान' की घोषणा की जा रही है, वह वास्तव में “झूठ बोलो, भ्रम फैलाओ और राजनीति करो” का अभियान है.
कांग्रेस का प्रचार सरासर झूठ- राठौड़
राठौड़ ने कहा, "कांग्रेस यह प्रचार कर रही है कि वीबीजी रामजी (VB-G RAM G) लागू होने से ग्रामीण रोजगार व्यवस्था समाप्त हो जाएगी, मजदूरी मिलने में दिक्कत आएगी और नई प्रणाली से गड़बड़ियां बढ़ेंगी. यह सब सरासर झूठ है. सच्चाई यह है कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की असफल कोशिश कर रही है."
"मनरेगा को सशक्त करने की योजना है"
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झूठ के सहारे लंबे समय तक जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता. डोटासरा और गहलोत को इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना राजनीति से बचना चाहिए. हकीकत यह है कि वीबीजी राम जी के तहत मनरेगा को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और मजदूर हितैषी बनाया गया है. काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पहले से अधिक बढ़े हैं.
मदन राठौड़ का तंज- भ्रष्टाचारियों को रास नहीं आ रहा सिस्टम
साथ ही दावा किया कि बायोमेट्रिक हाजिरी और एआई सिस्टम से फर्जी हाजिरी, दलालों और भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगाई गई है. जो लोग वर्षों तक मनरेगा में भ्रष्टाचार से लाभ उठाते रहे, उन्हें यह पारदर्शी व्यवस्था रास नहीं आ रही है, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः गीजर के गर्म पानी से तीन साल की बच्ची की मौत, बाथरूम में हुआ भयानक हादसा