विज्ञापन

Vegetables Price: बारिश से फसल चौपट, बढ़े सब्जियों के दाम; टमाटर 100 के पार

Vegetables Price: जैसलमेर में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. टमाटर 100  रुपए से लेकर 110 रुपए प्रति किलो तक बिक रहे हैं. गुजरात और पंजाब में अधिक बारिश होने से फसल चौपट हो गई है. 

Vegetables Price: बारिश से फसल चौपट, बढ़े सब्जियों के दाम; टमाटर 100 के पार
राजस्थान के जैसलमेर में सब्जियों के दाम बढ़ गए.

Vegetables Price: जैसलमेर में बढ़ते सब्जियों के दाम तेजी से रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है. प्याज 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. अदरक 150 रुपए से 250 रुपए, धनिया 150 रुपए से 300 रुपए प्रति किलो है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गुजरात और पंजाब में ज्यादा बारिश होने के कारण फसलें चौपट हो गई है. इस वजह से आगे से महंगे दामों में सब्जी आ रही है. 

जैसलमेर में शिमला मिर्च 150 रुपए पहुंच चुकी 

जैसलमेर की सीजनेबल सब्जियां गर्मी से खराब हो गई हैं. मांग ज्यादा होने और माल कम होने के कारण दाम आसमान छू रहे हैं. करीब 10 दिन पहले टमाटर 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. अभी उसके भाव 80-110 रुपए तक पहुंच चुके हैं.  शिमला मिर्च 80 रुपए से 150 रुपए पहुंच चुकी है. सब्जी के बढ़ते भावों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.

टमाटर 10 दिन पहले 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था  

सब्जी खरीदने आई एक महिला ने कहा कि  करीब 10 दिन पहले टमाटर 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. बुधवार शाम को आई तो सीधा 80 रुपए हो गई. टमाटर के भाव 100-110 रुपए तक पहुंच चुके हैं. शिमला मिर्च 80 रुपए से 150 रुपए पहुंच चुकी है.

जैसलमेर में टमाटर 100 से 110 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

जैसलमेर में टमाटर 100 से 110 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

जैसलमेर में पंजाब और गुजरात से आती हैं सब्जियां 

जैसलमेर में सब्जी अहमदाबाद और जोधपुर से भी आती है. इस बार पंजाब गुजरात में ज्यादा बारिश के चलते दाम अधिक बढ़ने से लोगों को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है. बाहर से सब्जी मंगाने से कीमत और भी बढ़ जाती है. 

चित्तौड़गढ़ में लौकी 30 से 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई   

चित्तौड़गढ़ में मिर्ची पहले  20 रुपए प्रति किलो चल रही थी. इन दिनों 80 से 100 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. लौकी 8 से 10 रुपए प्रति किलो थी, जो 30 से 40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई.  गवारफली 60 से 80 तक पहुंच गई.  भिंडी अब  60 रुपए किलो तक पहुंच गई. पिछले दिनों टमाटर 20 रुपए किलो चल रहा था, जो इन दिनों 80 से लेकर 100 रुपए प्रति किलो तो अदरक 240 रुपए किलो तक बिक रहा है.  

अरवी 20 से 25 रुपए प्रति किलो से  उछलकर 60 रुपए तक पहुंच गई.  गोभी 10 से सीधे 50 रुपए किलो तक जा पहुंची. धनिया के दाम लगभग 10 गुना तक बढ़ गए, जो कि इन दिनों 180 से 200 रुपए किलो चल रहा है.

 10 दिन से स्थानीय स्तर पर सब्जियों का उत्पादन का हो गया 

सब्जियों के थोक विक्रेताओं का कहना है कि अमूमन चित्तौड़गढ़ शहर और आसपास के इलाकों में सब्जी की आपूर्ति स्थानीय स्तर से ही होती है. 60-70 फीसदी तक सब्जी की मांग स्थानीय किसानों द्वारा ही पूरी की जाती है. पिछले 10 दिन से स्थानीय स्तर पर सब्जियों का उत्पादन काफी कम हो गया है. बेलदार सब्जियों को बाहर से मंगाना भी महंगा पड़ता है. फिलहाल आगामी एक से डेढ़ माह तक सब्जियों के दामों में गिरावट जैसे कोई आसार नहीं है.  

यह भी पढ़ें :  "विदेशी कोख से पैदा हुआ व्यक्ति कह रहा है कि हिंदू हत्यारे हैं", मदन दिलावर का राहुल गांधी पर विवादित बयान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
सवाई माधापुर में अवैध खनन गतिविधि पर विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
Vegetables Price: बारिश से फसल चौपट, बढ़े सब्जियों के दाम; टमाटर 100 के पार
Jaisalmer Air services resume Delhi Mumbai flite, tourism business boost
Next Article
त्योहारी सीजन में दिल्ली से कनेक्ट हो रहा जैसलमेर, पर्यटकों को मिलने वाली है 1 अक्टूबर से बड़ी सुविधा
Close