
Sunita Mishra: राजस्थान में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU)में कुलपति प्रो.सुनिता मिश्रा के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है. बीते 12 सितंबर को गुरुनानक कॉलेज में एक सेमिनार में औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताने के बाद पूरे मेवाड़ में प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था. हालांकि सुनिता मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपने बयान से आहत होने वालों से माफी भी मांगी थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें हटाए जाने को लेकर मांग की जा रही थी.
इस मामले में केवल छात्र ही नहीं बल्कि करणी सेना संगठन भी शामिल थी. करणी सेना की ओर से सुनिता मिश्रा को मेवाड़ छोड़ने तक का अल्टीमेटम दे दिया गया था. जबकि ABVP के छात्र उन्हें हटाने की मांग पर प्रदर्शन और राजस्थान बंद करवाने की चेतावनी दे डाली थी.
सुनीता मिश्रा 30 दिन की छुट्टी पर गईं
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी कुलपति विवाद मामले में बड़ी खबर सामने आई है. विवादित बयान को लेकर आज कुलपति सुनीता मिश्रा 30 दिन की छुट्टियों पर गई है, जिसकी स्वीकृति राज्यपाल द्वारा दी गई. वहीं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलगुरु का चार्ज उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अजीत कुमार कर्नाटका को देने के आदेश जारी कर दिए है.
हालांकि इस छुट्टी को कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताने के बाद उपजे विवाद के बाद लगातार प्रदर्शन किए जा रहे थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार धरने और प्रदर्शन पर था. इसी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल की गठित कमेटी का निर्णय नहीं आ जाता तब तक मामले को शांत करने के लिए कदम उठाया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- अशोक गहलोत चाहते हैं कि सचिन पायलट जेल जाएं
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.