
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा ग्रामीण के देवली मांझी थाना इलाके में दो दिन पहले घोड़ी पर सवार होकर तोरण मारने जा रहे दूल्हे पर चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवली मांझी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी विष्णु रोहित और सोनू की सोमवार को बाजार में परेड निकाली है. तीनों आरोपियों को पुलिस कस्बे की मुख्य सड़कों से होती हुई मौकाए वारदात वाले स्थल पर लेकर पहुंची और मौके की शिनाख्त करवाई गई.
3 बारातियों के आई थी चोट
दरसअल, 2 दिन पहले बूंदी जिले के इंद्रपुरिया गांव से कोटा जिले के खाती खेड़ा गांव में बारात आई थी. बारात दुल्हन के घर से कुछ ही दूरी पर थी. लोग डीजे की धुन पर नाच गा कर खुशी का इजहार कर रहे थे. इसी बीच विष्णु बैरवा और उसके दो साथी पीछे से आए और घोड़ी पर सवार दूल्हे लक्ष्मी नारायण पर चाकू से हमला कर उसको घायल कर मौके से फरार हो गए थे. घटनाक्रम के बाद पूरी बारात में परत अफरा तफरी माहौल हो गया था. इस भगदड़ के दौरान दो-तीन अन्य बारातियों के बीच चोटें आई थीं.
रास्ते से बैरंग लौट गई थी बारात
घायल दूल्हे को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं चाकूबाजी की हुई इस घटना के बाद बारात बैरंग लौट आई. देवली मांझी थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से हथियार बरामद करने की प्रक्रिया भी चल रही है और वारदात के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- क्या पद से हटाए जाएंगे रिश्वत लेने वाले BAP विधायक जयकृष्ण पटेल? विधानसभा अध्यक्ष ने दिया जवाब
ये VIDEO भी देखें