विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2025

Viral Video: कोटा में धामन सांपों के डांस के वीडियो हुए वायरल, बुज़ुर्ग बोले- ये शुभ संकेत

कोटा में सांपों के खेतों में नृत्य करने का यह अद्भुत नज़ारा देख स्थानीय लोग कौतूहल से भर उठे और कई लोगों ने सांपों की इन अदाओं को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया.

Viral Video: कोटा में धामन सांपों के डांस के वीडियो हुए वायरल, बुज़ुर्ग बोले- ये शुभ संकेत
कोटा के स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों सांपों को खेत के किनारे और पानी में अठखेलियां करते देखा
NDTV

Snakes dance in Monsoon: मानसून के मौसम में वैसे तो मोरों का नृत्य मशहूर है लेकिन राजस्थान में इन दिनों सांपों के नृत्य की भी बड़ी चर्चा हो रही है. बारिश के मौसम में राजस्थान में कई जगहों पर सांप अठखेलियां करते नज़र आ रहे हैं. स्थानीय लोग खतरनाक सांपों की इस अलग ही छवि को मोबाइल फोन पर कैद कर रहे हैं और उनके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कोटा जिले से सामने आया है.

कोटा में सांपों के जोड़ों के दो वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कोटा से सांपों के एक जोड़े के दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कोटा के इटावा क्षेत्र का है.

इन वीडियो में इंडियन रैट स्नेक यानी धामन प्रजाति के दो सांप आपस में लिपटकर डांस करते दिखाई देते हैं. सांपों का यह जोड़ा पहले एक खेत के नजदीक डांस करता नजर आ रहा है.

इसके बाद एक अन्य वीडियो में ये दोनों सांप पानी से लबालब भरे खेत में अठखेलियां करते दिखाई देते हैं. दोनों वीडियो में नृत्य करते दोनों सांप कई बार तीन से चार फीट ऊपर उठकर अठखेलियां करते हैं, तो कई बार वो एक-दूसरे से लिपटे जमीन पर रेंगते रहते हैं.

देखिए सांपों के नृत्य के वीडियो:-

गांवों में सांपों के नृत्य को लेकर मान्यता

यह अद्भुत नज़ारा देख स्थानीय लोग कौतूहल से भर उठे. कई लोगों ने सांपों की इन अदाओं को अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे में कैद कर लिया.

गांव में सांपों के इस प्रकार प्रेम जताने को लेकर एक मान्यता भी है. पुराने बड़े-बुज़ुर्ग ऐसा मानते हैं कि जिन क्षेत्रों में सांप इस प्रकार से प्रेम लीला करते दिखाई देते हैं, वहां उस साल अच्छी बारिश होती है और फसल भी शानदार होती है जिससे किसानों और गांव का भला होता है.

ये भी पढ़ें-: उदयपुर के एक होटल से निकले कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे, नजारा देख डर से कांपने लगे कर्मचारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close