
Snakes dance in Monsoon: मानसून के मौसम में वैसे तो मोरों का नृत्य मशहूर है लेकिन राजस्थान में इन दिनों सांपों के नृत्य की भी बड़ी चर्चा हो रही है. बारिश के मौसम में राजस्थान में कई जगहों पर सांप अठखेलियां करते नज़र आ रहे हैं. स्थानीय लोग खतरनाक सांपों की इस अलग ही छवि को मोबाइल फोन पर कैद कर रहे हैं और उनके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कोटा जिले से सामने आया है.
कोटा में सांपों के जोड़ों के दो वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कोटा से सांपों के एक जोड़े के दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कोटा के इटावा क्षेत्र का है.
इन वीडियो में इंडियन रैट स्नेक यानी धामन प्रजाति के दो सांप आपस में लिपटकर डांस करते दिखाई देते हैं. सांपों का यह जोड़ा पहले एक खेत के नजदीक डांस करता नजर आ रहा है.
इसके बाद एक अन्य वीडियो में ये दोनों सांप पानी से लबालब भरे खेत में अठखेलियां करते दिखाई देते हैं. दोनों वीडियो में नृत्य करते दोनों सांप कई बार तीन से चार फीट ऊपर उठकर अठखेलियां करते हैं, तो कई बार वो एक-दूसरे से लिपटे जमीन पर रेंगते रहते हैं.
देखिए सांपों के नृत्य के वीडियो:-
कोटा : सांपो का कॉम्बेट डांस वायरल
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 22, 2025
इंडियन रैट स्नेक यानि धामन प्रजाति के सांपो का कॉम्बेट डांस का वीडियो हो रहा जमकर वायरल #Rajasthan pic.twitter.com/sE7tGogDyL
गांवों में सांपों के नृत्य को लेकर मान्यता
यह अद्भुत नज़ारा देख स्थानीय लोग कौतूहल से भर उठे. कई लोगों ने सांपों की इन अदाओं को अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे में कैद कर लिया.
गांव में सांपों के इस प्रकार प्रेम जताने को लेकर एक मान्यता भी है. पुराने बड़े-बुज़ुर्ग ऐसा मानते हैं कि जिन क्षेत्रों में सांप इस प्रकार से प्रेम लीला करते दिखाई देते हैं, वहां उस साल अच्छी बारिश होती है और फसल भी शानदार होती है जिससे किसानों और गांव का भला होता है.
ये भी पढ़ें-: उदयपुर के एक होटल से निकले कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे, नजारा देख डर से कांपने लगे कर्मचारी