Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई है. बीजेपी ने आज विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि विजया राहटकर और प्रवेश वर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, सतीश पूनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
गौरतलब है पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि सुरेंद्र सिंह नागर को हरियाणा का सह प्रभारी बनाया गया है. सतीश पूनिया अजमेर और जयपुर ग्रामीण के दावेदार माने जा रहे थे. बीजेपी ने अरुण सिंह को आंध्र प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि सिद्धार्थ नाथ सिंह को सह प्रभारी बनाया है.
राजस्थान में अब तक हुए नामांकन
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शशांक ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया. वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा ने नामांकन पेश किया है.
27 मार्च तक प्रत्याशी करवा सकेंगे नामांकन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं.जबकि 23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं किए जा सकेंगे.संभवतः 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली त्योहार इसका प्रमुख कारण है.
ये भी पढ़ें-भजनलाल सरकार में भी जारी रहेगी ये 'परंपरा', गहलोत के समय राठौड़ ने उठाया था मुद्दा