Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव आगामी 19 अप्रैल को होना है, जिसको लेकर नेताओं का तूफानी दौरा चल रहै और सभा में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और भीड़ कम होने पर राजनेताओं का पारा आसमान छू रहा है. हाल मे बस्सी विधानसभा में ऐसा ही एक नजारा दिखा, जब जनसभा में भीड़ कम देखकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भड़क गए.
बिना भाषण दिए मंच से उतर गए डा. किरोड़ी लाल मीणा
जनसभा में भीड़ कम देखकर आगबबूला हुए डा. किरोड़ी मीणा ने कार्यकर्ताओं को जमकर खऱी-खोटी सुनाई और नाराजगी जाहिर करते हुए बिना भाषण दिए ही मंच से नीचे उतर गए. मंच से कार्यकर्ताओं और प्रभारियों को गुस्सा निकालते हुए डा किरोड़ी ने लोगों से कहा, 'नहीं दे रहा भाषण, जाओ अपने-अपने घर' उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कई दिन पुराना है वायरल हो रहा किरोड़ी लाल मीणा का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा किरोड़ी मीणा का वीडियो तब का है जब वो दौसा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में बस्सी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में गए थे और जनसभा में भीड़ कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बिना भाषण दिए ही वहां रवाना हो गए थे. NDTV राजस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
साल 2024 में होगी झमाझम बारिश, 4 महीने तक रहेगा मानसून, सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान