Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले की 'वीर घाटी' एक बार फिर खतरनाक ड्राइविंग की गवाह बनी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिना नंबर की मारुति वैन (Maruti Van) डीजे की धुन पर कथित तौर पर 'नागिन डांस' करते हुए सड़क से संतुलन खोकर गहरी खाई में पलट गई.
बाल-बाल बची जान
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ढलान वाली सड़क पर वैन बेहद तेज गति से चल रही थी. ड्राइवर, जिसकी पहचान सूरज सिंह उर्फ टोनू उर्फ टोनसा के रूप में हुई है, जानबूझकर वैन को बाईं और दाईं ओर लहरा रहा था. मोड़ पर पहुंचते ही, वैन पूरी तरह असंतुलित हो गई और नियंत्रण खोकर सड़क से नीचे बाईं ओर खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि खाई बहुत गहरी नहीं थी और पीछे आ रहे कुछ युवकों ने तुरंत नीचे उतरकर घायल चालक को बाहर निकाला. यह पूरा घटनाक्रम 'शूटर पिंटू बन्ना' नामक एक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसकी टैगलाइन थी—“देखा लापरवाही का नतीजा.”

Ajmer Van Stunt Viral Video
Photo Credit: NDTV Reporter
एक महीने में दूसरी बार वही गलती
बताते चलें कि यह हादसा किसी नौसिखिए की गलती नहीं है, बल्कि यह आदतन खतरनाक ड्राइविंग का मामला है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वैन का ड्राइवर सूरज सिंह उर्फ टोनसा वही युवक है, जिसने ठीक एक महीने पहले, 2 नवंबर को, इसी वीर घाटी में इसी तरह का खतरनाक स्टंट किया था. उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नसीराबाद थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 नवंबर को उसे गिरफ्तार किया था और वैन भी जब्त की थी. गिरफ्तारी के बावजूद, उस पर पुलिस की सख़्त चेतावनी और कानूनी कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ा. एक महीने की अवधि में, उसने फिर से बिना नंबर की वैन लेकर उसी जगह पर वही जानलेवा स्टंट दोहराया, जो सीधे तौर पर कानून और व्यवस्था को चुनौती देता है.

लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई पहले से जारी
वीडियो वायरल होते ही सदर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने वैन की लोकेशन की पुष्टि और वाहन की पहचान करने के बाद, बिना नंबर की वैन को जब्त करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. पूर्व में हुई गिरफ्तारी के समय ही पुलिस ने चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त (Cancel) करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी. अब इस दूसरी घटना के बाद पुलिस प्रशासन इसे सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि धारा 308 (गैर-इरादतन हत्या का प्रयास) जैसे गंभीर अपराधों के तहत कार्रवाई की तैयारी में है.
'दूसरों के लिए नजीर बने ऐसी कार्रवाई होगी'
एक पुलिस अधिकारी ने NDTV से बातचीत में स्पष्ट किया, 'बार-बार एक ही गलती दोहराना यह दिखाता है कि यह युवक जानबूझकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहा है. अब महज जुर्माना नहीं, बल्कि ऐसी कड़ी कानूनी कार्रवाई अनिवार्य होगी, जो दूसरों के लिए नजीर बने। सड़क पर स्टंट और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि बढ़ते हादसों पर रोक लग सके.'
ये भी पढ़ें:- PM मोदी से मिलेंगे CM भजनलाल! रिफाइनरी और राजस्थान के लिए क्या है दिल्ली का 'सीक्रेट प्लान'?
LIVE TV देखें