विज्ञापन

Video: कोटा के बीच चौराहे पर लोगों ने युवक को जंजीर में बांधा, वायरल वीडियो में खुद को बताया बेकसूर

Viral Video: कोटा शहर में एक युवक के पैरों में जंजीर लगाकर ताला मारने का एक वीडियो सामने आया है. यह घटना जिले के विज्ञान नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Video: कोटा के बीच चौराहे पर लोगों ने युवक को जंजीर में बांधा, वायरल वीडियो में खुद को बताया बेकसूर
जंजीरों में बंधा युवक
NDTV

Kota Viral Video: राजस्थान के कोटा शहर में एक युवक के पैरों में जंजीर लगाकर ताला मारने का एक वीडियो सामने आया है. यह घटना जिले के विज्ञान नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.  वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि  पैरों में जंजीर बंधा युवक अपने आप को बेकसूर बता रहा है.

युवक के पैर में मोटी लोहे की जंजीर बांधकर लगाया है ताला

वीडियो में बताया जा रहा कि युवक पर स्थानीय लोगों ने बाइक चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और अमानवीय तरीके से बांध दिया गया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक करीब 25 से 30 साल के का है और उसके पैर में मोटी लोहे की जंजीर से ताला लगा हुआ है.

जंजीर में बंधे युवक का वीडियो

युवक की मानसिक स्थिति संदिग्ध

मामले की सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची. और युवक को कब्जे में लिया. साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि डिटेन किए गए युवक की मानसिक स्थिति फिलहाल सही नहीं है. वह बार-बार अपना नाम और पता भी बदल-बदल कर बता रहा है, जिसके चलते पुलिस के लिए उससे पूछताछ करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी.  जिससे युवक की मानसिक स्थिति का भी पता लग सके. इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या सच में युवक ने कोई चोरी की है, या लोगों ने बिना किसी ठोस सबूत के उसे इस तरह जंजीरों से बांधा. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: गांव का निरीक्षण करने पहुंचे मदन दिलावर, लोग बोले- '5 साल से सफाई नहीं', अधिकारी का जवाब सुन आग बबूला हुए मंंत्री
यह भी पढ़ें: CAG ऑडिट ने खोली राजस्थान के 'हेल्थ मॉडल' की पोल, जयपुर में 65% डॉक्टर-स्टाफ की कमी, रेगिस्तानी जिलों का बुरा हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close