विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

16 अप्रैल को होगा लोकसभा चुनाव का मतदान? वायरल हो रही है आयोग की एक चिट्ठी

लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय पार्टियों तक कमर कस ली है. वहीं इस बीच चुनाव की तारीख को लेकर एक पत्र वायरल हो रहा है.

16 अप्रैल को होगा लोकसभा चुनाव का मतदान? वायरल हो रही है आयोग की एक चिट्ठी
लोकसभा चुनाव की तारीख की सच्चाई.

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव इस साल यानी 2024 में होने वाला है. लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय पार्टियों तक कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान अब तक चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो सकते हैं. ऐसा इसलिए की सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ है जिसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल 2024 को हो सकते हैं.

लोकसभा चुनाव से जुड़ा पत्र वायरल होने के बाद अब चुनाव आयोग की ओर से इसपर सफाई भी आ चुकी है. दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने इसे अफवाह बताते हुए इसके बारे में सच्चाई बताई है. क्योंकि ये पत्र दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने कहा यह एक इलेक्शन प्लान

दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा गया कि मीडिया के लोग लगातार पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में आम चुनाव की संभावित तारीख 16 अप्रैल है?

दिल्ली CEO ऑफिस ने लिखा, "मीडिया की तरफ से CEO, Delhi Office के एक सर्कुलर के बारे में सवाल किए जा रहे हैं. साथ ही ये साफ करने को कहा जा रहा है कि क्या दिल्ली में #LSElections2024 के लिए वोटिंग की संभावित तारीख 16 अप्रैल 2024 है? इसलिए साफ किया जाता है कि इस तारीख का जिक्र सिर्फ अधिकारियों के लिए चुनाव आयोग की चुनाव योजना के मुताबिक इलेक्शन प्लान बनाने के लिए किया गया है."

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे लेटर में कहा गया है कि भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव संदर्भ के उद्देश्य से और चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गणना के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16 अप्रैल, 2024 दिया था.

बता दें,  पिछले लोकसभा चुनाव में कुल सात चरणों में मतदान कराए गए थे. वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू हुई और 19 मई तक चली. 23 मई को रिजल्ट आया था. इन तारीखों के हिसाब से इसमें कोई दो राय नहीं है कि 16 अप्रैल तक लोकसभा चुनाव 2024 शुरू हो जाएगें.

य़ह भी पढ़ेंः पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पहुंचेंगे जयपुर, घुमेंगे आमेर का किला और रात में होगा डिनर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close