Diya Kumari News: राजस्थान में आज 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर शहर लोक सभा सीट पर अपना मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने एक बार 400 सीटें जीतने दावा किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के दावे हैं खोखलेहैं. कांग्रेस ने देश में आम जनता को ग़रीब बनाने का ही किया है, इस बार फिर जनता कांग्रेस को नकार देगी।
उन्होंने कहा कि, देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है और हमें पूरा विश्वास है कि, इस बार NDA 400 पार करेगा' उन्होंने राजस्थान के बारे में कहा कि,प्रदेश की जनता हमारी सरकार के कामकाज से हैं संतुष्ट है, और हम राजस्थान की सभी 25 सीट जीत रहे हैं'
उन्होंने सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की. कुमारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें.मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
— Diya Kumari (Modi Ka Parivar) (@KumariDiya) April 19, 2024
लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करें।
मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें।
#LokSabhaElection #BJP #BJPRajasthan pic.twitter.com/MWYQuU4ULc
दीया कुमारी ने कहा कि, हमारी सरकार के आने के बाद प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बेहतर हुई है. हमने अपराधियों पर नकेल कासी है' प्रदेश की सबसे चर्चित पेपर लीक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार आने के बाद हमने पेपर लीक के गुनाहगारों के ख़िलाफ़ लिया गया एक्शन लिया है'
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के बारे में दीया कुमारी ने कहा कि, हमने ERCP को लागू करने करने के लिए मज़बूती से कदम आगे बढ़ाये हैं. इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को सिंचाई और पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा'.
यह भी पढ़ें- पहले चरण में राजस्थान की 6 हॉट सीट पर वोटिंग, लेकिन X पर क्यों ट्रेंड हो रहा 'जयपुर ग्रामीण'