विज्ञापन

Rajasthan: 'हम बच्चों को पढ़ने भेजते हैं, शव ले जाते हैं', कोटा में स्टूडेंट सुसाइड पर परिजन बोले- 'यह सरकार के मुंह पर तमाचा'

कोचिंग हब के रूप में मशहूर शहर में इस साल यह 9वीं छात्र आत्महत्या है. अकेले जनवरी में 6 कोचिंग छात्रों - 5 जेईई, 1 एनईईटी - ने खुदकुशी कर ली. इससे पहले साल 2024 में कोटा में 17 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी. 2023 में यह संख्या 26 थी.

मृतक स्टूडेंट के चाचा राजीव यादव का कहना है कि 'कोचिंग हब' अब 'मनी हब' बन गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साल 2025 की शुरुआत से अब तक कुल 9 छात्र-छात्राओं ने सुसाइड कर लिया है. आत्महत्या का आखिरी मामला बीते मंगलवार को सामने आया था, जहां बिहार के नालंदा जिला निवासी 17 वर्षीय हर्षराज शंकार ने कोटा के जवाहर नगर स्थित अपने हॉस्टल के कमरे में लोहे की रोड से फांसी लगा ली थी. बुधवार शाम को NEET एस्पिरेंट छात्र का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक छात्र के चाचा राजीव यादव ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'यह घटना राज्य सरकार के चेहरे पर एक तमाचा है. हम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए कोटा भेजते हैं, और उनके शव वापस लेकर जाते हैं.'

जल्द से जल्द बिल लाने की मांग

मृतक के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा, 'कोचिंग संस्थान बच्चों को प्रेशर दे रहे हैं. हमारा लड़का पढ़ाई में अच्छा था और नीट पास करने के लिए कोटा में कोचिंग ले रहा था. राजस्थान सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए. सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी न हो. सरकार को इसके लिए जल्द से जल्द बिल लाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.'

'सुसाइड से पहले नूडल्स खाए'

इस बीच, छात्रावास के केयरटेकर लोकेश शर्मा ने कहा, 'मृतक हर्षराज शंकर अपने तीन चचेरे भाइयों के साथ हॉस्टल में रहता था. चारों ने सोमवार देर रात शंकर के कमरे में नूडल्स पकाए और खाए. वह रात 9 बजे तक हॉस्टल में टहल रहा था. मैंने 'गेट कीपर ट्रेनिंग' भी ली हुई है, जिससे छात्रों में संदिग्ध या असामान्य व्यवहार की पहचान करने और सलाह देना होता है. लेकिन हर्षराज के बर्ताव से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो परेशान है.'

'पुल-अप्स रोड पर लगाया फंदा'

केयरटेकर ने बताया, 'हर्षराज शंकर पिछले साल अप्रैल से यहां एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. चेक-इन करने के बाद, लड़के ने पुल-अप्स करने के लिए अपने कमरे के अंदर एक लोहे की रॉड लगवा ली थी. इसी से फंदा लगाकर उसने सुसाइड कर लिया. इससे पहले उसने पंखे से लटकने की कोशिश की थी. लेकिन एंटी हैंगिग डिवाइस लगी होने के कारण उसने लोहे की रॉड पर फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया.'

'सॉरी लिखकर किया सुसाइड'

शव की खोज पुलिस ने की, जिसे छात्रावास के केयरटेकर ने बुलाया था, जब शंकर ने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. हालांकि, केयरटेकर के अनुसार, बुक शेल्फ रैक पर "सॉरी" लिखा हुआ मिला. 

ये भी पढ़ें:- कोटा में छात्र के सुसाइड के बाद हॉस्टल छोड़कर भाग गए स्टूडेंट्स, वीरान हुआ छात्रावास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close