Rajasthan Weather: उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर ठंड लौट आई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में राजस्थान में बारिश की संभावना है. इससे प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का असर एक बार फिर लौट सकता है.
रविवार को रहेगा मौसम शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन तीन फरवरी से मौसम बदलने की उम्मीद है. फिलहाल प्रदेशवासियों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.
शनिवार को मौसम रहा समान्य
बीते 24 घंटे यानी शनिवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान दौसा में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग में सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 12.0 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 12.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.8 डिग्री, बाड़मेर में 13.8 डिग्री, जैसलमेर में 11.5 डिग्री, जोधपुर में 11.0 डिग्री, बीकानेर में 9.2 डिग्री, चूरू में 11.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.7 डिग्री और माउंट आबू में 6.0 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले एक-दो दिन तक राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा 3 और 4 फरवरी के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.इस दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: RPSC RAS Exam 2024: राजस्थान में RAS की परीक्षा आज, नकल रोकने के लिए विशेष चौकसी, जरा सी चूक पर जाना होगा जेल