Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 4 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है, कहीं अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान में गर्मी से लोग परेशान हैं. उत्तरी राजस्थान के जिलों में भी गर्मी और उमस ने परेशान किया है.
शेखावटी में बारिश की संभावना
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 18 जुलाई को जोधपुर और शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारां, कोटा, उदयपुर और बाडमेर में Orange अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 17, 2024
गुजरात तट से केरल तट तक एक गर्त बना है
मौसम विभाग ने राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार दक्षिण गुजरात तट से केरल तट तक एक गर्त बना है, इसकी वजह से कर्नाटक-केरल के तटीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.