विज्ञापन
Story ProgressBack

नागौर में मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग समेत क्या-क्या होंगी वोटरों के लिए सुविधाएं, 19 अप्रैल को मतदान

नागौर लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 46 हजार 725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए नागौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2010 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.

Read Time: 3 min
नागौर में मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग समेत क्या-क्या होंगी वोटरों के लिए सुविधाएं, 19 अप्रैल को मतदान

Nagaur Lok Sabha Seat: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है. वहीं पहले चरण में ही नागौर लोकसभा सीट पर मतदान कराया जाएगा. नागौर लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 46 हजार 725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए नागौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2010 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि पंजीकृत कुल मतदाताओं में से विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 2 लाख 68 हजार 681, डीडवाना में 2 लाख 66 हजार 159, जायल में 2 लाख 63 हजार 525, नागौर में 2 लाख 73 हजार 003, खींवसर में 2 लाख 84 हजार 74, मकराना में 2 लाख 71 हजार 425, परबतसर में 2 लाख 50 हजार 240 तथा नावां में 2 लाख 69 हजार 618 मतदाता शामिल हैं.

दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की सुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में पंजीकृत कुल मतदाताओं में से दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 23 हजार 428 है. जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 3474, डीडवाना में 2554, जायल में 2993, नागौर में 3021, खींवसर में 2863, मकराना में 3155, परबतसर में 3162 तथा नावां में 2386 दिव्यांग मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए संबंधित मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर तथा रैम्प इत्यादि की व्यवस्था की गई है.

1005 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र के कुल 1005 मतदान केंद्रों (50 प्रतिशत) पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. इनके जरिए जिला मुख्यालय और एआरओ कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग से सतत निगरानी रखी जाएगी. एरिया मजिस्ट्रेट मतदान दिवस पर लगातार केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे.

मतदान केंद्रों पर छाया - पानी की सुविधाएं

पुरोहित ने बताया कि जिले की सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पानी, छाया की व्यवस्थाएं रहेगी. वहीं दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और वॉलिंटियर्स उपलब्ध रहेंगे. लंबी कतार होने की स्थिति में केन्द्रों पर कमरे खुले रहेंगे, जहां मतदाता बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं.

80 से अधिक विशेष मतदान केंद्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 8 सहित कुल 64 महिला शक्ति बूथ होंगे,जिनका प्रबंधन महिला कार्मिकों द्वारा किया जाएगा, वहीं प्रत्येक विधानसभा में एक- एक सहित कुल 8-8 बूथ विशेष योग्यजन एवं यूनिक थीम आधारित होंगे.

97.24 प्रतिशत मतदाताओं ने की होम वोटिंग

उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए 85 से अधिक आयु  और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन मतदाताओं के 1558 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. इनमें से 1515 ने घर से मतदान किया है. शेष रहें 22 की मृत्यु हो गई. वहीं 21 मतदाता दोनों चरणों में घर पर नहीं मिलें.

21 करोड़ से अधिक मूल्य की जब्तियां

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक कुल 21 करोड़ 69 लाख रुपए से अधिक की जब्तियां की जा चुकी है , साथ ही सभी एजेंसियां सशक्त निगरानी रख रही है.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में पहले चरण में इन 12 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, देखें दंगल की लिस्ट, इन 5 सीट पर होगी नजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close