![राजस्थान में मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना क्या है? जानें कौन कर सकते हैं मुफ्त आवेदन राजस्थान में मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना क्या है? जानें कौन कर सकते हैं मुफ्त आवेदन](https://i.ndtvimg.com/i/2016-09/health-insurance-650-400_650x400_61473175121.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan Sportsperson Insurance Scheme: राजस्थान में मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना शुरू की जा रही है. इसके तहत 25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा जो पूरी तरह से मुफ्त होगा. इसके लिए आवेदन शुरू हो चुका है. एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को निःशुल्क दुर्घटना और जीवन बीमा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्पोर्ट्सपर्सन बीमा योजना शुरू की गई है.
इस योजना का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बीमित अवधि में होने वाली दुर्घटनाओं के कारण क्षति या मृत्यु की स्थिति में बीमा एवं प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध करवाना है.
कौन और कहां कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने इस योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक खिलाड़ी आवेदन पत्र क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से प्राप्त कर सकते हैं. क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह योजना राजस्थान के मूल निवासी 60 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए लागू होगी और एक वर्ष तक मान्य रहेगी.
योजना के तहत ओलंपिक, पैरालंपिक, वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ, एशियन और साउथ एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. क्रिकेट और पोलो वर्ल्ड कप के विजेता व उपविजेता भी इस श्रेणी में आएंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की भी मांग की गई है. इस योजना के तहत जन आधार कार्ड/आधार कार्ड, राजस्थान का मूल निवास प्रमाण-पत्र, अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त करने के संबंध में संबंधित सक्षम खेल संघ का प्रमाण-पत्र, बचत बैंक खाता विवरण, मनोनीत का विवरण एवं उनके बैंक अकाउंट की जानकारी आवश्यक होगी.
यह भी पढ़ेंः क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, 15 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख
यह भी पढ़ेंः जयपुर में चलेगी 300 CNG-AC और 150 इलेक्ट्रिक बस, कम होगा किराया