विज्ञापन

Rajasthan: कूदने से पहले क्लास टीचर से किस बात की शिकायत कर रही थी अमायरा? CCTV से नहीं सुलझ रही पहेली

जयपुर के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि स्कूल से मिली सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच की जा रही है.

Rajasthan: कूदने से पहले क्लास टीचर से किस बात की शिकायत कर रही थी अमायरा? CCTV से नहीं सुलझ रही पहेली
अमायरा ने स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी
NDTV

जयपुर में एक प्रतिष्ठित स्कूल में चौथी कक्षा की एक छात्रा की मौत का रहस्य अभी भी नहीं सुलझ सका है. जयपुर के मानसरोवर इलाके में नीरजा मोदी स्कूल की चौथी क्लास की छात्रा अमायरा 1 नवंबर को चौथी मंज़िल से कूद गई थी. छात्रा के पर‍िजनों ने स्‍कूल प्रशासन पर लापरवाही और सच को छिपाने का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रबंधन के ख‍िलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि बच्ची को बुली किया जा रहा था और क्लास में अपशब्दों का इस्तेमाल होता था. बच्ची की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस के साथ-साथ राजस्थान शिक्षा विभाग और सीबीएसई भी जांच कर रही है. शिक्षा विभाग ने एक जांच टीम गठित की है. सीबीएसई और शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल जाकर जांच करना शुरू कर दिया है.

CCTV से मिल रहे साक्ष्य

जयपुर के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रामनिवास शर्मा ने एनडीटीवी ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा पाया गया है कि बच्ची को किसी ने अपशब्द नहीं कहा है. उन्होंने कहा,"हां, क्लास टीचर ने बताया है कि बच्चे उनके पास शिकायत लेकर आए थे कि क्लास में कुछ बच्चे गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बच्चे शायद क्लास में ही कुछ बोल रहे होंगे."

शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी में दो बच्चे शिकायत करने क्लास टीचर के पास जाते दिख रहे हैं. बच्ची भी दो बार टीचर से मिलने जाते हुए दिख रही है. इसके बाद टीचर बच्चों को क्लास में समझते हुए भी दिख रहे हैं. हालांकि सीसीटीवी में ऑडियो नहीं मिला है, इसलिए अभी और कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है और पुलिस जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन क्लास में किसी बच्चे का जन्मदिन भी था. वह बच्चा साधारण ड्रेस में आया था. शर्मा ने कहा,"हमने जो वीडियो देखा उसमें वो टॉफी बांटते नहीं दिख रहा है, लेकिन उसने टॉफी दी थी, बच्ची ने  भी ये टॉफी ली थी. इसका रैपर भी बच्ची के बैग से मिला था. इसके बाद इंग्लिश की क्लास थी. क्लास में अध्यापक हर समय मौजूद था. उसने बच्ची से बात भी की है. उसकी कॉपी भी चेक की थी."

बच्ची के पिता को ढाढस बंधाते हुए परिजन

बच्ची के पिता को ढाढस बंधाते हुए परिजन
Photo Credit: NDTV

बच्ची के परिजनों का आरोप

अमायरा की दुखद मृत्यु से टूट चुके उसके पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बच्ची को जानते हैं, वो ऑलराउंडर थी और तीन दिन पहले ही उसे मेडल मिला था.

बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल सीसीटीवी नहीं साझा करना चाहता है. बच्ची के मामा साहिल ने कहा,"सीटीवी में 30 दिन की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए. हमारी बच्ची को ऐसा क्या बोला कि उसने ऐसा कदम उठाया? हमारी बच्ची तो केवल किताबें पढ़ती थी है. उसने ये नहीं बताया कि क्या अपशब्द बोले जा रहे थे, लेकिन वह गंभीर शब्द रहे होंगे."

बच्ची के मामा ने कहा कि वह स्कूल में परेशान रहती थी. उन्होंने कहा,"अमायरा को स्कूल में दूसरे बच्चे बुली करते थे. क्लास में गलत शब्द बोलते थे. उसने हमसे शिकायत भी की थी. हमने कई बार स्कूल में पीटीएम में इसकी शिकायत की थी. हाल ही में सितंबर में ही हमने स्कूल टीचर से इसकी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा धीरे धीरे बच्ची सेटल हो जाएगी."

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: बाड़मेर में भजन गायक ने की आत्महत्या, पेड़ से लगाया फांसी का फंदा; पुलिस ने क्या बताया ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close