
बूंदी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गेहूं की बोरियों से भरा एक भारी ट्रक सड़क के गड्ढे में फंसने के बाद अचानक असंतुलित होकर पलट जाता है. यह घटना बूंदी शहर के चित्तौड़ रोड पर सिलोर गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुई. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
केवल 5 सेकंड में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. जैसे ही ट्रक सड़क के कमजोर हिस्से पर पहुंचा, मिट्टी अचानक धंस गई और सिर्फ 5 सेकंड के भीतर पूरा ट्रक गेहूं की बोरियों समेत नीचे पलट गया. गनीमत रही कि उस समय ट्रक के आसपास कोई राहगीर या वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो में हादसे के दौरान सड़क पर अन्य वाहनों की आवाजाही भी साफ दिखाई दे रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी खतरनाक थी.
भारी बारिश से सड़क धंसी, बढ़ा खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार सड़क की मरम्मत और पक्कीकरण की मांग की, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं. लोगों का आरोप है कि बारिश के बाद सड़कों की स्थिति और खराब हो गई, बावजूद इसके वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गई.
यह भी पढ़ें: आमेर महल में हाथ की सवारी फिर से बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू