विज्ञापन
Story ProgressBack

10 मार्च से FCI केन्द्रों पर शुरू होगी गेहूं की खरीद, MSP पर राजस्थान सरकार अलग से देगी इतना बोनस

भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा.

Read Time: 2 min
10 मार्च से FCI केन्द्रों पर शुरू होगी गेहूं की खरीद, MSP पर राजस्थान सरकार अलग से देगी इतना बोनस
फाइल फोटो

Agriculture News: किसानों के लिए बड़ी खबर सामने निकलकर आई है. अब 10 मार्च से सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जाएगी. भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं की खरीद का कार्य ऑनलाइन होगा. इसके लिए किसान अपना पंजीकरण एमएसपीपीआरओसी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन https://mspproc.rajasthan.gov.in/ पर ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र के साथ अन्य माध्यमों से करवा सकते हैं. 

राज्य सरकार देगी समर्थन मूल्य में बोनस

निगम के प्रबंधक (वाणिज्य) किशन गोपाल ने बताया कि 20 जनवरी से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी. इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार के द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है. जिसे मिलाकर किसानों को कुल 2400 रूपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी. भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा.

97 केन्द्रों पर होगी खरीद

प्रबंधक गोपाल ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और सिरोही जिलों में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस उद्देश्य हेतु एफसीआई द्वारा इन जिलों में 32 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना मे 13 अधिक) और राजफेड द्वारा 65 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना मे 55 अधिक) खोले जाएंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जा सके. यदि किसानों को सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने मे किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो हेल्पलाइन नंबर 18001806030 पर सहायता हेतु संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के हृदयांश की जिंदगी बचाने की चली मुहिम, 2 महीने और, 17 करोड़ के इस इंजेक्शन की है जरूरत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close