
Uproar In Budget Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में लेखानुदान पेश किए जाने के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ा कि CM भजनलाल कुर्सी से खड़े हो गए और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की नसीहत दी डाली.
प्रदेश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में राजस्थान का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के सहयोग के साथ, राज्य सरकार की ठोस कार्ययोजना, सुशासन एवं कठिन परिश्रम से प्रदेश को सतत विकास के मार्ग पर ले जाएंगे.
वित्त मंत्री दिया कुमारी पर विपक्ष की प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी अच्छी नहीं. मुख्यमंत्री शर्मा अपनी कुर्सी से उठ गए और विपक्ष से महिला वित्त मंत्री द्वारा पेश लेखानुदान भाषण को सुनने व सदन में मर्यादा बनाए रखने की अपील की. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष को महिला मंत्री द्वारा लेखानुदान पेश करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अपने संबोधन में मंत्री द्वारा राजनीतिक टीका-टिप्पणी किया जाना अनुचित है.
टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए कहा, मंत्री को सिर्फ लेखानुदान के बारे में लिखा गया भाषण पढ़ना चाहिए. इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चली. सदन ने लेखानुदान व विनियोग विधेयक पारित करने सहित अनेक विधायी कार्य निपटाए और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें-ERCP का दायरा बढ़ा, जयपुर के नजदीक बनेगी स्मार्ट सिटी, यहां पढ़ें राजस्थान बजट के 15 बड़े ऐलान