Rajasthan State Open School Result 2024: राजस्थान में स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की तारीख तय हो चुकी है. इस परीक्षा के रिजल्ट के लिए 32000 से ज्यादा स्टूडेंट इंतजार कर रहे थे. लेकिन शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी 2025 को स्टेट ओपन स्कूल के परिणाम की घोषणा की तारीख बता दी है. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की अक्टूबर-नवंबर 2024 की कक्षा 10 एवं 12 का स्ट्रीम-2 एवं पूरक परीक्षा परिणाम के लिए इंतजार मंगलवार यानी 21 जनवरी को खत्म हो जाएगा.
शिक्षा विभाग ने बताया है कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की अक्टूबर-नवंबर 2024 की कक्षा 10 एवं 12 का स्ट्रीम-2 एवं पूरक परीक्षा परिणाम 21 जनवरी, मंगलवार दोपहर 12 बजे शिक्षा संकुल के समसा सभागार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा घोषित किया जाएगा.
ऑनलाइन कहां और कैसे चेक करें स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट अपना रिजल्ट घर बैठे चेक कर सकते हैं. शिक्षा विभाग इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा. छात्रों को इस आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम या बोर्ड परीक्षा परिणाम का लिंक ढूंढना होगा और उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी इसमें भरना होगा. जानकारी भरने के बाद सबमिट करते ही स्क्रिन पर रिजल्ट दिखेगा.
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की अक्टूबर-नवंबर 2024 की कक्षा 10 एवं 12 का स्ट्रीम-2 एवं पूरक परीक्षा परिणाम 21 जनवरी, मंगलवार दोपहर 12 बजे शिक्षा संकुल के समसा सभागार में माननीय शिक्षा मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार के द्वारा घोषित किया जाएगा।
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) January 20, 2025
कक्षा 10 में 16,317 एवं कक्षा 12…
बता दें, इस बार कक्षा 10 में 16317 छात्रों ने स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, जबकि कक्षा 12 में 15713 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. यानी कुल मिलाकर 32030 छात्रों का रिजल्ट इस 21 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः JEE Main 2025: 22 जनवरी से परीक्षा, NTA ने जारी किए Admit Card, इस लिंक से करें डाउनलोड