
जैसलमेर लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव के पास पहली बार झुंड में व्हाइट स्टॉर्क पक्षी दिखाई दिया. गांव के पास भादरिया ओरण में सुबह के समय धोलिया के गोडावण मित्र अभिषेक बिश्नोई और डॉ. सुमित डूकिया मॉनिटरिंग कर रहे थे. तभी उनको घास के खुले मैदान में 13 व्हाइट स्टॉर्क दिखे. इतनी बड़ी संख्या में व्हाइट स्टॉर्क जैसलमेर जिले में पहली बार दिखे हैं. यह पक्षी शीत ऋतु के शुरुआत में अपने प्रजनन इलाकों को छोड़कर गर्म स्थलों की ओर प्रवास करने के लिए निकल पड़ते हैं.
5 स्थानों पर व्हाइट स्टार्क मिले
भारत के तटीय इलाकों में यह हर साल शीत प्रवास के लिए आते हैं. पिछले कई दशक से इनकी संख्या में काफी कमी देखी गई है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी संख्या वृद्धि के लिए संरक्षण के कई प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं. पिछले 3 साल में जैसलमेर के 5 स्थानों पर व्हाइट स्टार्क मिलने की जानकारी संस्थान ने जुटाई है, और कल (21 सितंबर) को खाबा गांव के पीछे बुच खड़ीन में भी व्हाइट स्टार्क का एक जोड़ा देखा गया था.
सर्वे में पक्षी का झुंड नजर आया
पश्चिमी राजस्थान में स्थानीय समुदाय के लोगों के साथ वन्यजीव संरक्षण और मॉनिटरिंग के लिए ईआरडीसी संस्थान के कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं, उसी के तहत सर्वे के दौरान इस पक्षी का झुंड नजर आया. जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर के जो भूभाग हैं, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रवासी पक्षियों के लिए बने एक महत्वपूर्ण सेंट्रल एशियाई फ्लाईवे के मध्य में आते हैं.
हर साल इन इलाकों से भारतीय उपमहाद्वीप में आने वाले प्रवासी पक्षी गुजरते हैं, इसलिए इन इलाकों के अंदर स्थानीय समुदाय के युवाओं के साथ जो कम्युनिटी साइंस प्रोजेक्ट हैं, वह महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रहा है.
यह भी पढ़ें: दो डॉन में ठनी! रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया गद्दार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.