विज्ञापन

कौन हैं कैलाश चंद मीणा? संभाला राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद को संजय कुमार श्रोत्रिय संभाल रहे थे. लेकिन अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं. ऐसे में कैलाश चंद मीणा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

कौन हैं कैलाश चंद मीणा? संभाला राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद

Kailash Chand Meena: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पद का कार्यभार कैलाश चंद मीणा ने संभाल लिया है. सोमवार (5 अगस्त) को राजस्थान सरकार ने कैलाश चंद मीणा को राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था. इसके बाद कैलाश चंद मीणा ने मंगलवार (6 अगस्त) को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है.

बता दें इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद को संजय कुमार श्रोत्रिय संभाल रहे थे. लेकिन अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं. ऐसे में कैलाश चंद मीणा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

कौन है कैलाश चंद मीणा

कैलाश चंद मीणा ने आयोग में सदस्य का पदभार 9 अक्टूबर, 2023 को ग्रहण किया था. यानी वह गहलोत सरकार में आयोग की सदस्ता ग्रहण की थी. इससे पूर्व मीणा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) संवर्ग के अन्तर्गत राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. कैलाश चंद मीणा दौसा जिले के सुंदरी गांव के रहने वाले हैं. वह जैसलमेर में जिला कलेक्टर पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा वह जोधपुर संभागीय आयुक्त भी रह चुके हैं. कैलाश चंद मीणा को गहलोत के करीबी अफसर के रूप में जाने जाते थे और वह गृह विभाग में सचिव पद पर भी रह चुके हैं. बता दें कि कैलाश चंद RAS से IAS में प्रमोट हुए थे.

पद भार संभालते ही कैलाश चंद मीणा ने दिया बयान

पदभार संभालते हुए कैलाश चंद मीणा ने कहा, आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता से करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है, उनका परिणाम शीघ्र जारी करने तथा लम्बित वादों के निस्तारण के लिए प्रभावी प्रयास उनके द्वारा किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त भर्ती परीक्षाओं, परिणामों व अभिस्तावना संबंधित विभागों को भिजवाने संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से संपन्न करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के प्रयास उनकी और से किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की अगस्त में बल्ले-बल्ले, सिर्फ 18 दिन दफ्तर में करना पड़ेगा काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट से बढ़ेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल
कौन हैं कैलाश चंद मीणा? संभाला राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद
Rajasthan Bharatpur Minor Girl Rape case Accused Chowkidar arrested
Next Article
भरतपुर में हॉस्टल चौकीदार ने 12 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस ने पकड़ा
Close