Prem Chand Bairwa: देशभर में सोमवार को राम की धूम रही, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हर जगह लाईव प्रसारण हुआ. दौसा में भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लाईव कार्यक्रम दिखाया गया. विधायक विक्रम बंशीवाल की ओर से राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया. वहीं रामायण पठन आयोजन में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी शामिल हुए.
कांग्रेस जनता के साथ किया था छलावा
इस दौरान दौसा के सिकराय मैं पहुंचे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जमकर पेपर लीक हुए बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला, और चुनाव से पहले जमकर रेवाड़ी बांटी गई, जिसे जनता समझ गई इसीलिए सरकार रिपीट नहीं हुई.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम बंसीवाल सिकराय विधायक ने उन्हें बताया कि सिकराय विधानसभा में जो कॉलेज खुले हैं, उनमें स्टाफ नहीं है. कई जगह रोडवेज बस का परिवहन नहीं है.
'लोकसभा चुनाव बाद आप बन जाएं मुख्यमंत्री'
इस मौके पर विक्रम बंसीवाल के चाचा पूर्व दौसा विधायक नंदलाल बंसीवाल ने उपमुख्यमंत्री के सामने कहा कि भगवान करे लोकसभा चुनाव के बाद आप मुख्यमंत्री बन जाएं. इस मौके पर नंदलाल बंसीवाल ने कांग्रेस के समय लगे तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सिखराय विधानसभा से विदा करने की बात भी कही है.
कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम के सामने पूर्व विधायक नन्दलाल बंसीवाल ने सिकराय में कांग्रेस राज के कर्मचारी अधिकारियों को हटाने की प्रार्थना करते हुए चुटकी ली, साथ ही कांग्रेस राज में भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया.
सिकराय में बेहतर विकास का किया वादा
प्रदेश महामंत्री मोती लाल मीणा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना, जगमोहन मीना, पिन्टु सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इससे पहले कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री का 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं संबोधित करते हुए विधायक के आग्रह पर मानपुर वाया बैरावडा तक बस चलाने की घोषणा करते हुए सिकराय में विकास का आश्वासन दिया.
इससे पहले भाजपा के पिन्टू सैनी ने एक बयान में कहा कि डिप्टी सीएम बैरवा समाज का कोटा खाने से बंसीवाल मन्त्री नहीं बनें, जिसका विधायक बिक्रम बंशीवाल ने भाषण के दौरान खण्डन किया. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग पहुंचे, कार्यक्रम में भाजपा के लाखनसिंह पांचोली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'नई नौकरी है आपको तकलीफ हो जाएगी...' जिस महिला SDM को BJP विधायक ने धमकाया, 280 KM दूर हुआ उसका ट्रांसफर