Wife Commits Suicide in Kota: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का होता है. इस रिश्ते में विपरित समय आने पर एक-दूसरे की मदद करते हुए जिंदगी को आगे बढ़ाना चाहिए. लेकिन मौजूदा समय में विवाद के बाद आवेश में आकर लोग आत्मघाती कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है. जहां पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के अनुसार दिल दहलाने वाली यह घटना कोटा के सिमलिया थाना इलाके का है. जहां एक विवाहिता ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. दरअसल सिमलिया थाना इलाके के कल्याणपुर रेलवे फाटक पर एक महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली.
रात डेढ़ बजे घर से निकली महिला और ट्रेन के आगे लगाई छलांग
महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई. ज्योति ने बीती रात करीब 1.30 बजे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली थी कल्याणपुर फाटक के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत हुई है.
पति-पत्नी के आपसी कलह में उठाया आत्मघाती कदम
मौके पर पुलिस पहुँची तो महिला की शिनाख्त विवाहिता ज्योति के रूप में हुई हैं. मृतक महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. सिमलिया थाने के सीआई सुरेश कुमार ने बताया परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच आपसी कलह के चलते महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है. सिमलिया थाने के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि पीहर पक्ष की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें - कोटा में सुसाइड करने वाले कोचिंग स्टूडेंट के पिता का दर्द, रोते हुए बोले- यह आत्महत्या नहीं हत्या है, हो निष्पक्ष जांच