
Kailash Choudhary Statement: जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को कहा कि वो राजस्थान को तालिबान नहीं बनने देंगे और तालिबानी सोच वालो को जमीन में गाड़ देंगे. इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने सीएम गहलोत को तालिबानी सोच वालों का संरक्षणकर्ता भी बता दिया. कैलाश चौधरी शनिवार को जैसलमेर से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी छोटू सिंह भाटी की नामांकन सभा में शामिल हुए और मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने यह बयान दिया.
इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि तालिबानी सोच के लोगों को हिंदुस्तान में किसी प्रकार का स्थान नहीं है, क्योकि यहां पर लोकतंत्र है और लोकतान्त्रिक तरीके से हिन्दुस्तान चलता है. तालिबानी सोच की प्रवृत्ति की जिस तरह यहां राजस्थान में देख रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कल की ही घटना है बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र की, जहां कुछ तालिबानी सोच वाले लोगों ने मिलकर एक लड़के को सिर तन से जुदा करने की धमकी दे डाली.
मंत्री ने सीएम गहलोत की पुलिस पर उठाए सवाल
मंत्री ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित तालिबानी सोच वालों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाने में गया, लेकिन तीन दिन तक एप्लीकेशन लेकर वहां बैठा रहा. लड़का कहता रहा कि मेरी जान चली जाएगी, मुझे बाहर निकलते ही मार देंगे. फिर भी पुलिस उसको बाहर निकलती है और दो किलोमीटर दूर जाते ही उसे टक्कर मारकर व लठ से मार दिया जाता है.
तालिबानी सोच को संरक्षण देती है राज्य सरकार
मंत्री ने कहा कि तालिबानी सोच वाले लोग पहले चैलेंज करते है कि हम सिर तन से जुदा कर देंगे और वो कर भी देते है. उसके बाद में उनको संरक्षण राज्य सरकार देती है तभी यह सब होता है. चौधरी ने आगे कहा, राजस्थान को उन्होंने तालिबानी बना दिया है पर हम राजस्थान को तालिबानी नहीं होने देंगे और ऐसी तालिबानी सोच वालों को हम जमीन के अंदर गाड़ देंगे'.
ये भी पढ़ें- Jaisalmer: भाजपा से बागी हुए महंत बाल भारती के नामांकन भरने से गरमाई सियासत, कांग्रेस-बीजेपी को सीधा नुकसान