Rajasthan News: राजस्थान की भजन लाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट (Budget) की तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने आज फिर राजधानी जयपुर (Jaipur) में अधिकारियों के साथ प्री बजट मीटिंग (Pre Budget Meeting) बुलाई है, जिसमें राज्य के कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान बजट को लेकर विभिन्न वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे और फिर उनके अनुरूप बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा.
हमारा संकल्प ~ सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 6, 2024
आज मुख्यमंत्री कार्यालय में कर्मचारी संघ के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित किया व कर्मचारी वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आगामी परिवर्तित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 को लेकर सभी के महत्वपूर्ण सुझाव जाने।
हमारी सरकार… pic.twitter.com/NveeGuLx71
बिना वित्त मंत्री के हो गई थी पहली मीटिंग
हालांकि इससे पहले बुलाई गई प्री बजट मीटिंग में राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) के शामिल न होने पर घमासान हो गया था. कांग्रेस ने जब इस मामले पर सवाल उठाए तो सरकार बैकफुट पर आ गई और अगले दिन नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए दिया कुमारी को नाम शामिल किया गया. सरकार ने नोटिफिकेशन में वित्त सचिव को लिखा कि डिप्टी सीएम जयपुर से बाहर हैं. कोशिश करें कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में जुड़ जाएं. अगर ये संभव न हो तो आप स्वयं मीटिंग में शामिल हों.'
देर आए दुरुस्त आए। https://t.co/9BkgZRT3fP pic.twitter.com/CkS6Q1KYbG
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 6, 2024
आज मीटिंग में शामिल होंगी दिया कुमारी?
प्री मीटिंग को लेकर निमंत्रण के जब दो लेटर सोशल मीडिया के जरिए जनता के सामने आए तो लोगों ने राजस्थान में अफसरशाही हावी होने और सीएम व डिप्टी सीएम के बीच मनमुटाव होने की बातें शुरू कर दीं. अब देखना यह होगा कि पहली प्री बजट मीटिंग में शामिल न होने वाली दिया कुमारी क्या आज होने वाली दूसरी प्री बजट मीटिंग में शामिल होंगी? अगर वे शामिल नहीं होती हैं तो राजस्थान में विपक्षी पार्टी को सरकार को घेरने का एक और मौका मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:- अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा को दी अनशन की चेतावनी, बोले- 'प्रशासन की हठधर्मिता...'