
झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के चुरेलिया गांव में सड़क से गुजरते हुए एक काफिले से बचने के चक्कर में रोड से नीचे गिरी मोटरसाइकिल पर सवार 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया. कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि किसी राजनीतिक दल का काफिला गुजर रहा था इस दौरान यह हादसा हुआ लेकिन पुलिस ने मामले में राजनीतिक दल का काफिला होने की पुष्टि नहीं की है, किंतु जिस वाहन का नंबर पुलिस को उपलब्ध करवाया गया उस वाहन को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.
मामले में अधिक जानकारी देते हुए घाटोली थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि घाटोली थाना क्षेत्र के चुरेलिया गांव के पास हादसे में बाइक सवार युवक और महिला गंभीर घायल हो गए थे, मौजूद ग्रामीणों ने महिला और युवक को अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया.
जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर घाटोली पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. घाटोली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चुरेलिया गांव के पास हादसे की सूचना मिली थी.
रास्ते में चुरेलिया गांव के पास एक बोलेरो गड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों भाई बहन घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया. घाटोली थाना अधिकारी ने बताया है कि जिस वाहन के नंबर फरियादी द्वारा पुलिस को उपलब्ध करवाए गए थे उसे वहां को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है तथा मामले में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पुलिस टीम को देखकर भाग रहा था युवक, पकड़े जाने पर पुलिस को बताई यह वजह..