
Rajasthan News: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे दुनिया में मनाया गया. इस दिन को मानने का उद्देश्य महिलाओं को समाज में समानता सुरक्षा और बराबरी दिलवाना है. लेकिन एक ओर जब पूरी दुनिया महिला दिवस मना रही थी तभी दूसरी ओर राजस्थान में महिलाओं के अपमानित किए जाने की खबर ने मानवता को शर्मसार कर दिया. समाज से ऐसी घटना सामने आने के बाद महिलाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला डीग जिले के कासौट गांव का है.
महिला दिवस पर लाठी-डंडों से महिलाओ की पिटाई, राजस्थान से सामने आई शर्मनाक तस्वीरें
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 8, 2024
पूरी खबर पढ़ें - https://t.co/czRDXy5APq#WomensDay2024 #RajasthanNews #viralvideo #ndtvrajasthan #WomensDay pic.twitter.com/uAEzwpFGpH
दो पक्षों के बीच हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक बताया गया आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही आरोपी पक्ष के द्वारा पीड़ित पक्ष पर अपने घर पर मकानों की छत से पथराव किया. इस झगड़े में एक पुरुष और दो महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा बीच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
दो महिलाएं हुईं घायल
साथ ही पीड़ित पक्ष की ओर से मारपीट का मामला डीग के सदर थाने में दर्ज करा दिया है. आरोपी पक्ष पर पीड़ित पक्ष के द्वारा राजीनामा के लिए दवाब बनाया जा रहा है. सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे गांव कासौट में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में दो महिला और एक पुरुष घायल हुआ है. इनकी ओर से मामला दर्ज कर दिया गया है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
राजी नामा का बनाया जा रहा दबाव
जानकारी के मुताबिक गांव कासौट निवासी शेर सिंह और दिनेश सिंह दोनो बच्चों में आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश पक्ष के द्वारा शेर सिंह के परिवार पर मकानों की छत से पथराव किया. पथराव के बाद लाठी डंडे से महिला और पुरुषों पर हमला किया. इस झगड़े में शेर सिंह, कुसुमा, गुड्डी घायल हो गए. घायल पक्ष के द्वारा डीग के सदर थाने में मारपीट का मामला दर्ज करा दिया. साथ ही आरोपी पक्ष के द्वारा पीड़ित पक्ष पर राजी नाम का दबाव बनाया जा रहा है.