Viral Video: नगर निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में, कोटा जिले के गुमानपुरा के रावतभाटा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने चावल की दुकान पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को उस समय तीखे विरोध का सामना करना पड़ा, जब पूर्व पार्षद भगवान दास सुखेजा गुस्से में आ गए. पूर्व पार्षद ने अतिक्रमण प्रभारी और निगम टीम के साथ जमकर बहसबाजी की, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही शहर में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम गुमानपुरा इलाके में कार्रवाई के लिए पहुंची थी. रावतभाटा रोड पर एक चावल की दुकान को अतिक्रमण मुक्त कराने की कोशिश की जा रही थी, तभी दुकान संचालक और पूर्व पार्षद भगवान दास सुखेजा मौके पर आ गए.
देखिए वीडियो:-
पूर्व पार्षद का धमकी भरा अंदाज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूर्व पार्षद भगवान दास सुखेजा ने निगम टीम के साथ तीखी झड़प शुरू कर दी. उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी को सीधे चुनौती देते हुए कहा, "मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. अगर हिम्मत है तो पूरे शहर से अतिक्रमण हटाकर दिखाओ." इस दौरान पूर्व पार्षद ने अभद्रता करते हुए काफी शोर-शराबा भी किया। हालांकि, निगम टीम ने धैर्य बनाए रखा और कुछ देर की गरमा-गरमी के बाद स्थिति शांत हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व पार्षद का धमकी भरा अंदाज और निगम टीम के प्रति उनकी आक्रामकता साफ देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: Swift Dzire से टक्कर के बाद छत तोड़ कार में घुसा ऊंट, JCB की मदद से निकलते ही दौड़ पड़ा