विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

Rajasthan: गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए युवाओं ने बनाई गैंग, 6 जिलों में लूट की वारदात को दिया अंजाम

यह राह चलते राहगीरों के जेवर देखकर उनका पीछा करते थे. फिर सुनसान जगह पर तलवार दिखाकर मारपीट कर लूट करते थे. फिर बांसवाड़ा शहर में किराए के मकान में छिपकर रहते. लूट के माल को बेचकर महंगे मोबाइल, पावर ब्रेक की बाइक खरीदते और गर्लफ्रेंड के पीछे खर्च करते थे.

Rajasthan: गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए युवाओं ने बनाई गैंग, 6 जिलों में लूट की वारदात को दिया अंजाम

Rajasthan News: आपने अभी तक खुद के मौज मस्ती और शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने की घटनाओं को तो सुना होगा, लेकिन जनजाति बांसवाड़ा जिले में इन दिनों अपनी महिला मित्रों के मौज मस्ती और शौक को पूरा करने वाले चोरी और लूट करने वाले युवकों की संख्या में इजाफा होने लगा है. कुछ दिन पूर्व सदर थाना पुलिस ने पांच नाबालिग लड़कों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था. उसी तरह कुशलगढ़ थाना पुलिस ने लूट और चोरी की वारदात करने वाली एक और गैंग का खुलासा किया है. 

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह  सभी आरोपी अपने मौज शौक पूरे करने के साथ ही गर्ल फ्रेंड पर खर्च करने के लिए चोरी और लूट की वारदात किया करते थे. क्षेत्र में बढ़ती वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी सहित 13 पुलिस कर्मियों की टीम बनाई थी. सीआई रोहित कुमार ने बताया कि टीम ने गैंग में शामिल टाटियापाड़ा निवासी अरविंद, आशीष, देवीलाल, सब्बलपुरा निवासी आशीष और विकास को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हुआ है. यह आरोपी शेरगढ़ में चुराई बाइक का इस्तेमाल वारदात में करते थे.

यह राह चलते राहगीरों के जेवर देखकर उनका पीछा करते थे. फिर सुनसान जगह पर तलवार दिखाकर मारपीट कर लूट करते थे. फिर बांसवाड़ा शहर में किराए के मकान में छिपकर रहते. लूट के माल को बेचकर महंगे मोबाइल, पावर ब्रेक की बाइक खरीदते और गर्लफ्रेंड के पीछे खर्च करते थे. आरोपियों ने जिलेभर में 6 से अधिक लूट और चोरी की वारदात करना कबूल किया है. साथ ही शहर में डीजे, एंपली एंप्लीफायर और मिक्सर मशीन की चोरी करना भी कबूल किया है.

ये भी पढ़ें:- पति ने विदेश से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, सास-ससुर समेत 6 के खिलाफ मामला दर्ज 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close