Rajasthan News: अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाणा गांव के जंगलों में मंगलवार सुबह एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां पीर बाबा के स्थान के ठीक पास लगे एक टीन शेड पर एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. युवक ने जिस चीज का फंदा बनाया, वह मजार पर चढ़ाई जाने वाली हरी चादर थी. धार्मिक स्थान के ठीक पास इस तरह की घटना ने ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.
सिर्फ 22 साल का था मृतक युवक
राहगीरों ने सबसे पहले युवक को फंदे पर लटका देखा और तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कालू पुत्र ढगलू सिंह रावत (उम्र लगभग 22 वर्ष), निवासी लामाणा के रूप में की. घटनास्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को तुरंत जानकारी दी गई.
आत्महत्या या कोई और पहलू? जांच शुरू
सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए टीन शेड से लटके शव को नीचे उतारा और पंचनामा (Panchnama) की कार्रवाई की. इसके बाद शव को पीसांगन मोर्चरी भिजवा दिया गया.
प्रारंभिक तौर पर सुसाइड मान रही पुलिस
पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या (Suicide) का मामला मान रही है. हालांकि, फंदे का तरीका (हरी चादर का इस्तेमाल) और धार्मिक स्थल की निकटता जैसी संवेदनशीलता को देखते हुए, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है ताकि कॉल डिटेल और चैट्स से आत्महत्या की वजह साफ हो सके. साथ ही, ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है कि कालू को आखिरी बार कब और किसके साथ देखा गया था.
क्या मोबाइल फोन बना तनाव की वजह?
पीसांगन थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने इस मामले में मृतक के परिवार वालों से बातचीत की. मृतक कालू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी पर कोई शक नहीं है और परिवार में किसी तरह का झगड़ा या विवाद नहीं था. हालांकि, परिजनों ने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी, जो आत्महत्या का संभावित कारण हो सकती है. परिजनों ने बताया, 'कालू को मोबाइल ज्यादा चलाने को लेकर कई बार डांटा गया था. हो सकता है कि इसी बात से नाराज होकर उसने यह चरम कदम उठा लिया हो.'
शादी शुदा था मृतक युवक
परिवार ने यह भी बताया कि कालू का मुकलावा (विवाह की रस्म) भी हो रखा था और उसकी पत्नी पीहर-ससुराल दोनों जगह आती-जाती रहती थी. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच में जुटी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच के बाद ही मौत की असल वजह और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.