
Hanumangarh News: जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की सोमवार को बीमारी के चलते इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. मामला हनुमानगढ़ जिले का है, युवक के मौत के बाद उसका शव मोर्चरी में रखवा, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाही की जायेगी. जेल अधीक्षक नरेन्द्र कुमार स्वामी ने बताया कि मणी सिंह पुत्र चमन लाल निवासी अजीतनगर, अबोहर, पंजाब को पीलीबंगा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था.
सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर मणि को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दवा दिलवाकर वापस जिला जेल में भेज दिया गया. लेकिन बाद में दोबारा तबियत बिगडऩे पर जेल कार्मिक मणि सिंह को जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
फिलहाल जंक्शन पुलिस शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच में जुटी है. जंक्शन पुलिस ने मणि सिंह के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस आगामी कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज होने के बाद कल शव के पोस्टमार्टम किया जाएगा.