Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं शहर के अग्रसेन सर्किल से दिन दहाड़े एक युवक का अपहरण हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है. जानकारी के अनुसार किठाना निवासी युवक अंकित नेहरा अपनी एक दोस्त से मिलने के लिए झुंझुनूं आया था. झुंझुनूं कार लेकर आए अंकित ने जब अपनी दोस्त से संपर्क साधा तो उसने कार में साथ चलने से मना कर दिया. जिसके बाद अंकित ने अपने दोस्त मंदीप को बाइक लेकर बुलाया और फिर अपनी दोस्त से मिलने चला गया.
दोस्त को फोन कर कहा- मुझे बचा लो
दोस्त से मिलने के बाद जब अंकित वापिस अग्रसेन सर्किल पहुंचा तो उसका एक सफेद कार में सवार युवकों ने अपहरण कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं अंकित ने अपने दोस्त मंदीप को भी फोन किया और बताया कि उसका अपहरण हो गया है. उसे बचा लो.
सीसीटीवी में संदिग्ध कार आई नजर
पुलिस ने अंकित की तलाश तेज कर दी है. कोतवाली की टीमों के अलावा डीएसटी भी लगी हुई है. अंतिम बार अंकित की लोकेशन चिड़ावा इलाके में आई है. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे है. जिसमें अंकित बाइक लेकर अपनी दोस्त से मिलने के लिए जाता दिख रहा है. वहीं इसके बाद एक सीसीटीवी में वो संदिग्ध कार दिखाई दे रही है. जिसमें बैठे लोगों द्वारा अंकित के अपहरण करने की बात सामने आ रही है.
कार की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा रखा था
बताया जा रहा है कि कार की नंबर प्लेट पर भी आरोपियों ने कीचड़ लगा रखा था. जिससे नंबरों की पहचान नहीं हो पा रही है. लेकिन अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया है. अपहरण की घटना के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है. कोतवाली और डीएसटी समेत अन्य टीमें जुटी युवक की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें - साइबर ठग कैसे करते हैं ठगी? क्या होती है बातचीत? देखें, लेक्चरर ने रिकॉर्ड किया वीडियो